New Trains In 2025: एमपी को रेलवे ने दिया नई ट्रेन का तोहफा, इन स्टेशनों पर स्टॉपेज; कुंभ के लिए भी 4 और रेलगाड़ियां

By
On:

New Trains In 2025: रेलवे ने मध्यप्रदेश को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे द्वारा एक नई ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन से उत्तरप्रदेश और दक्षिण के कई शहरों के लिए आवाजाही की विशेष सुविधा मिल सकेगी। इस ट्रेन के मध्यप्रदेश के बैतूल सहित कई स्टेशनों पर स्टॉपेज हैं। इसके अलावा महाकुंभ के लिए भी बैतूल में 4 और ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। इससे तीर्थयात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी।

रेलवे के पूर्व मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि बैतूल सहित मध्यप्रदेश को हैदराबाद से गोरखपुर एवं गोरखपुर से हैदराबाद की ओर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन की सौगात मिली है। इससे झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर तथा सिकंदराबाद, हैदराबाद को जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह ट्रेन हैदराबाद से 3 जनवरी से शुरू होगी एवं गोरखपुर से यह ट्रेन 5 जनवरी से शुरू होगी।

यह रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल

ट्रेन क्रमांक 07075 हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को 21 बजे (रात्रि 9 बजे) प्रस्थान करेगी। इसका बैतूल स्टेशन पर आगमन शनिवार सुबह 9.08 पर होगा एवं प्रस्थान 9.10 पर करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर रविवार सुबह 6.35 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन क्रमांक 07076 गोरखपुर से प्रति रविवार सुबह 8.30 पर प्रस्थान करेगी एवं बैतूल सोमवार सुबह 3.13 पर इसका आगमन होगा एवं प्रस्थान 3.15 पर होगा। यह ट्रेन हैदराबाद 17.25 (शाम 5.25 बजे) पर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज, ज्यादा रहेगा किराया

इस ट्रेन का स्टॉपेज सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, एवं लखनऊ स्टेशन पर रहेगा। वहीं 22 बोगी की इस ट्रेन का किराया सामान्य किराए से 1.3 गुना अधिक होगा।

इन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज मिला

श्री कटारे ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा महाकुंभ मेला हेतु कुछ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। जिनका स्टॉपेज बैतूल दिया गया है। इनका किराया सामान्य किराये की तुलना में 1.3 गुना ज्यादा होगा। यह ट्रेनें 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के बीच चलाई जाएगी।

आजमगढ़ से गुंटूर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन क्रमांक 07701 गुंटूर से आजमगढ़ ट्रेन का 25 जनवरी दिन शनिवार को बैतूल आगमन 15.08 पर होगा एवं प्रस्थान 15/10 पर होगा। वापसी में ट्रेन क्रमांक 07702 आजमगढ़-गुंटुर ट्रेन 27 जनवरी दिन सोमवार को बैतूल आगमन 17.30 पर एवं प्रस्थान 17.32 पर होगा।

मौलाअली से गया स्पेशन ट्रेन

ट्रेन क्रमांक 07711 मौलाअली-गया स्पेशल ट्रेन बैतूल स्टेशन पर 20 जनवरी सोमवार को सुबह 5.30 पर आएगी एवं 5.32 पर प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 07712 गया-मौलाअली 22 जनवरी दिन बुधवार को बैतूल 17.30 पर आएगी एवं 17.32 पर प्रस्थान करेगी।

ट्रेन क्रमांक 07729 मौलाअली-गया यह ट्रेन 23 जनवरी दिन गुरुवार को बैतूल 5.30 पर आएगी एवं 5.32 पर प्रस्थान करेगी। ट्रेन क्रमांक 07730 गया-मौलाअली यह ट्रेन बैतूल स्टेशन पर शनिवार 25 जनवरी को 17.30 पर आएगी और 17.32 पर प्रस्थान करेगी

गुंटूर से गया स्पेशल ट्रेन

ट्रेन क्रमांक 07719 गुंटूर-गया यह ट्रेन 26 जनवरी रविवार को बैतूल सुबह 5.30 पर आएगी और 5.32 पर प्रस्थान करेगी। ट्रेन क्रमांक 07720 गया- गुंटूर यह ट्रेन 28 जनवरी दिन मंगलवार को बैतूल स्टेशन पर 11.48 पर आएगी एवं 11.50 पर प्रस्थान करेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment