New National Highway Project MP: फोरलेन होगा एमपी का यह टू-लेन हाईवे, सैकड़ों किसानों की अधिगृहित होगी जमीन

By
On:

New National Highway Project MP: मध्यप्रदेश में विभिन्न शहरों के बीच और अन्य राज्यों से कनेक्टिीविटी बेहतर हो, इसके लिए नए-नए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पहले बन चुके नेशनल हाईवे को भी चौड़ा और दुरूस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में स्थित एक और नेशनल हाईवे को अब टू-लेन से फोरलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह नेशनल हाईवे है सतना जिले से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-135बीजी। दरअसल, यह हाईवे नेशनल हाईवे 35 का एक ब्रांच रोड है। यह चित्रकूट धाम से मैहर जाता है। अब इसके सतना-चित्रकूट सेक्शन के टू-लेन रोड को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजर्मा प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त कर दी है। यह जिम्मेदारी इंटर कॉन्टीनेंटल कंसल्टेंट एवं टेक्रोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा काम

नेशनल हाईवे 135बीजी के सतना-चित्रकूट सेक्शन को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत टू-लेन से फोरलेन किया जाना है। अभी इस हाईवे पर सतना-मैहर के हिस्से में टू-लेन सीसी रोड बनाया जा चुका है। अब कंसल्टेंट कंपनी डीपीआर बनाने के लिए सतना-चित्रकूट सेक्शन में चौड़ीकरण के लिए अलाइमेंट तैयारी करेगी। इसके बाद जरुरी भू-अर्जन का प्लान तैयार होगा।

इन गांवों की जमीन की जाएगी अधिगृहित

इस हाईवे के चौड़ीकरण हेतु भू-अर्जन के लिए रघुराज नगर तहसील के ग्राम चौरा, चौराखुर्द, बराकलां, कुडिया, चौरा वृद, खूजा पैपखार, रामपुर कोठार, भाद वृद, मझगवां, बगहा कोठार, खैरा पैपखार, गिदुरी, करही, हरमल्ला, करही कोठार, मझगवां तहसील के ग्राम कामता, रजौला, पथरा चौबे जागीर, पड़वनिया, जागीर, जुड़ेही, पड़वनिया खालसा, पिण्डरा, रमपुरवा, मझगवां, चौरेही, हिरौदी, दलेला, कोठरिया, कठौता, धरगंदा एवं बिरसिंहपुर तहसील के ग्राम पचौर के राजस्व नक्शे मांगे गए हैं।

इसलिए पड़ी फोरलेन में तब्दील करने की जरुरत

दरअसल, सतना-चित्रकूट सेक्शन को फोरलेन किए जाने की प्रक्रिया लंबे समय से पेंडिंग थी। पहले इस हाईवे पर यातायात का दबाव कम था। इसके चलते एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया था। अब सतना-मैहर सेक्शन का हाईवे शुरू हो चुका है। वहीं अयोध्या से चित्रकूट जुड़ गया है। इससे इस हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसी के चलते अब इसे फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment