New diamond mines of MP: मध्यप्रदेश के इन जिलों की धरती उगलेगी हीरा, सर्वे में प्रमाण मिलने के बाद खुदाई की तैयारी

By
On:

New diamond mines of MP: मध्यप्रदेश में अभी तक केवल पन्ना जिले में ही हीरा पाया जाता था। इसलिए वहीं पर इसका खनन भी होता था, लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब प्रदेश के 2 और जिलों में भी हीरे की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। यह 2 जिले ग्वालियर और शिवपुरी हैं। इन जिलों में हीरा पाए जाने के प्रमाण सर्वे में मिलने के बाद अब इन जिलों में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी है। इसके बाद हीरे की खोज के लिए खुदाई शुरू की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अभी तक मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरे की मौजूदगी वाला इकलौता जिला था। अब जल्द ही पन्ना के साथ इस सूची में 2 और जिलों के नाम जुड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पन्ना जिला विंध्य ग्रुप में आता है। इसके अलावा ग्वालियर भी विंध्य ग्रुप के ही तहत आता है। इसलिए यहां भी मिट्टी और पहाड़ों की एक जैसी स्थिति है।

सर्वे में मिली हीरा पाए जाने की संभावना (New diamond mines of MP)

इसी समानता को देखते हुए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इस क्षेत्र में भी हीरा होने की संभावना को देखते हुए सर्वे किया था। इस सर्वे में ग्वालियर और शिवपुरी में हीरा होने की संभावना नजर आई है। इन दोनों जिलों के 35 गांव इसके लिए चिन्हित किए गए हैं।

इतने क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी (New diamond mines of MP)

ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इन 35 गांवों में कुल 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी है। इसे नरवर डायमंड ब्लॉक नाम दिया गया है। इसे दो हिस्सों घाटीगांव ब्लॉक और भितरवार ब्लॉक में बांटा गया है। डायमंड ब्लॉक देने के लिए राजस्व, वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी गई है।

किस ब्लॉक के कितने गांवों में होगा खनन (New diamond mines of MP)

  • घाटीगांव ब्लॉक : करई, दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चुही, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, चनगोरा, डागोर, तघई, बड़कागांव और मोहना
  • भितरवार ब्लॉक : भितरी, गधोटा, मावथा, हरसी, खोर, मुसाहरी, सेबई, जतरथी, रिछारी खुर्द, जखवार, बेलगड़ा, डोंगरपुर, मुधारी, रूअर, तालपुर वीरन, बमोर, रिछारी कलां, हुरहुरी, रिठोदन, गाजना, श्याऊ, चिटोली, देवरी कलां, कैथोड, धोबट, लोढी, करहिया और बैना

घाटीगांव ब्लॉक के अधिकतर गांवों में 100 प्रतिशत खनन का ब्लॉक दिया जाएगा। भिरतवार के लोढी में 2 प्रतिशत जगह पर और रिछारी कलां में 1 प्रतिशत जगह पर ब्लॉक दिया जाएगा।

खनन शुरू होते ही विकास को लगेंगे पंख (New diamond mines of MP)

इन जिलों में हीरा खनन शुरू होते ही पूरे क्षेत्र के विकास को पंख लग जाएंगे। हीरा खनन करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां आएगी जो कि तगड़ा निवेश करेगी। इसके साथ ही हीरा खनन के लिए उन्हें हजारों लोगों की जरुरत पड़ेगी। इससे लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सकेगा। लोगों की आमदनी में खासा इजाफा हो जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment