National Highway problems : भोपाल-नागपुर और बैतूल-इन्दौर नेशनल हाईवे की दूर होंगी दिक्कतें, बरेठा घाट की होगी मरम्मत

By
On:

National Highway problems : बैतूल। बैतूल जिले में निर्माणाधीन फोरलेन सड़कों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके की अध्यक्षता में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे और घोड़ाडोगरी विधायक श्रीमती गंगा उइके के साथ एनएचएआई, एनएच, फारेस्ट एवं प्रशासनिक अफसरों की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उइके नें एनएचएआई अफसरों को निर्देश दिए है कि बैतूल-इटारसी निर्माणधीन फोरलेन सड़क में बरेठा घाट के आसपास आवागमन के सुचारू संचालन के लिए बरेठा घाट के दोनों ओर की सड़क का चौड़ीकरण एवं रिपेयरिंग तत्काल किया जाए। जिससे आवागमन सुचारू संचालित हो सके। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष कुमार मीणा ने बरेठा घाट की सड़क की रिपेयरिंग कर उसे सुविधाजनक बनाने का आश्वासन दिया।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री सहित विधायकों ने बैतूल से इटारसी के बीच, भौरा, शाहपुर सहित अन्य स्थानों पर, बैतूल-इन्दौर फोरलेन पर खेड़ी सावलीगढ-चिचोली के बीच विभिन्न ग्रामों में सर्विस रोड सहित अन्य समस्याओं से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से एनएचएआई के अफसरों को अवगत कराकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में 10 मीटर चौड़ाई के बनने वाले बैतूल-आशापुर एवं बैतूल-परतवाड़ा मार्ग निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment