Narmada Expressway: एमपी में 31000 करोड़ में बनेगा 1206 किलोमीटर लंबा नर्मदा एक्सप्रेसवे, 11 जिलों से गुजरेगा

By
On:

Narmada Expressway: मध्यप्रदेश में इन दिनों थोक में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। इन्हीं में एक नर्मदा एक्सप्रेसवे भी शामिल हैं। इस एक्सप्रेसवे की खास बात यह होगी कि यह प्रदेश के सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसकी लंबाई 1206 किलोमीटर होगी और इसे बनाने पर 31000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

देश में इन दिनों यमुना एक्सप्रेसवे की बड़ी चर्चा है, लेकिन मध्यप्रदेश में जल्द ही यमुना एक्सप्रेसवे से भी 4 गुना लंबा नर्मदा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे अमरकंटक से अलीराजपुर तक बनेगा। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी और अलीराजपुर से होकर गुजरेगा।

इतने मार्ग होंगे इस एक्सप्रेसवे से कनेक्ट

नर्मदा एक्सप्रेसवे से लगभग 30 नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिलों की सड़कें कनेक्ट होंगी। इससे इन सभी जिलों में भी विकास की रफ्तार तेज होगी। यह एक्सप्रेसवे गुजरात और छत्तीसगढ़ को भी मध्यप्रदेश से जोड़ेगा। यह अलीराजपुर को अहमदाबाद से और अनूपपुर जिले को छत्तीसगढ़ से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे का काम वर्ष 2026 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

हर क्षेत्र में संभव हो सकेगा विकास

नर्मदा एक्सप्रेसवे के कारण हर क्षेत्र में विकास संभव हो सकेगा। इससे ओंकारेश्वर, अमरकंटक, भेड़ाघाट, लमेताघाट जैसे पर्यटन स्थलों पर आवाजाही आसान हो सकेगी। कनेक्टिविटी बढ़ने से इन्वेस्टमेंट बढ़ने की भी संभावना रहेगी। इससे जहां उद्योग स्थापित हो सकेंगे वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment