MP News Today: मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के पास पार्वती नदी पर बना एक करीब 50 साल पुराना पुल गुरुवार-शुक्रवार की रात में क्रैक होकर धंस गया। इससे इस पुल पर मरम्मत होते तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पुल के धंस जाने से इस पुल के जरिए दो जिलों की कनेक्टिविटी टूट गई है।
यह पुल भोपाल जिले में बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी पर स्थित है। बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण वर्ष 1976 में हुआ था। यह करीब 49 साल का हो चुका है। इस तरह उस समय बनने वाले पुलों की औसत आयु तक भी यह पहुंच चुका है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि मेंटेनेंस में कमियां रह जाने के चलते भी पुल की यह हालत हुई।
बीती रात यह पुल क्रैक होकर धंस गया। इसके बाद पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। सूचना मिलते ही बैरसिया एसडीएम और नरसिंहगढ़ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि पुल की मरम्मत होते तक इस पर से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी।
इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से भोपाल जिले के बैरसिया और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का इस पुल के जरिए संपर्क टूट गया है। हालांकि अन्य मार्गों से आवाजाही जारी है। पुल के क्षतिग्रस्त होने पर एमपीआरडीसी को पत्र लिखा गया है। एमपीआरडीसी की टीम आज पुल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी।