Lifetime Toll Pass: नेशनल हाईवे पर सफर के लिए आ रहा शानदार प्लान, यह करने पर जिंदगी भर नहीं देना होगा टोल टैक्स

By
On:

Lifetime Toll Pass: नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर भला कौन सफर नहीं करना चाहता। चिकनी और सपाट सड़कों के दोनों और हरियाली और शानदार नजारे सफर का मजा कई गुना बढ़ा देते हैं। यह बात अलग है कि इस आनंददायक सफर के लिए शुल्क भी चुकाना पड़ता है। यह शुल्क हाईवे पर जगह-जगह मौजूद टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है।

यह टोल टैक्स कहीं कम तो कहीं बहुत ज्यादा होता है। कुछ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर तो इतना ज्यादा टोल लगता है कि वह पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा हो जाता है। यही कारण है कि कई बार लोग इस आनंददायक सफर का मोह छोड़ कर ट्रेन से सफर करना बेहतर समझते हैं। यदि आप भी इसी कारण से हाईवे से सफर करने से बचते हैं तो जल्द ही आपके लिए एक शानदार प्लान आ रहा है।

खत्म होगी हर तरह की परेशानी (Lifetime Toll Pass)

दरअसल, सरकार की योजना यह है कि वाहन चालक को हर सफर में जगह-जगह बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स न अदा करना पड़े। इसके लिए सरकार द्वारा वार्षिक या आजीवन टोल पास की सुविधा देने की योजना है। यह सुविधा लेने के बाद न तो हर प्लाजा पर अलग से टोल देना होगा और न ही हर साल बढ़ते टोल टैक्स की ही चिंता होगी।

अंतिम चरण में है यह योजना (Lifetime Toll Pass)

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सरकार की इस योजना को लेकर जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के सड़क परिवहन मंत्रालय के पास यह योजना अंतिम चरण में है। इसमें प्राइवेट कारों के लिए प्रति किलोमीटर टोल दरों में कमी लाने के सुझाव पर विचार किया जा रहा है। इसी के तहत यह वार्षिक या आजीवन टोल पास दिए जाने पर विचार चल रहा है।

टोल पास के यह हो सकते हैं रेट (Lifetime Toll Pass)

टोल पास के लिए अंतिम तौर पर क्या रेट्स लागू होंगे यह बात तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जो प्रस्ताव है उसके अनुसार वार्षिक पास के लिए 3000 रुपये और आजीवन या लाइफ टाइम टोल पास के लिए 30 हजार रुपये की दर तय की जा सकती है। वार्षिक पास लेने पर साल भर और आजीवन पास लेने पर 15 साल तक किसी भी टोल प्लाजा पर अलग से टोल अदा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

मौजूद फास्टैग में ही होगा एक्टिवेट (Lifetime Toll Pass)

इस योजना के लागू होने के बाद आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से कोई नया कार्ड भी नहीं खरीदना होगा। आपका जो फास्टैग है, उसी के जरिए यह पास भी एक्टिवेट कर दिया जाएगा। अभी नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे से नियमित सफर करने वालों के लिए मासिक टोल पास की साुविधा दी जाती है।

सभी को होगा इस योजना से लाभ (Lifetime Toll Pass)

यह नई योजना लागू होने से सभी को लाभ होगा। वाहन मालिक कम राशि में ज्यादा से ज्यादा नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर कर सकेंगे। इसके अलावा हर साल टोल के रेट्स में होने वाली बढ़ोतरी से भी वे बचे रहेंगे। दूसरी ओर टोल प्लाजा पर अभी वाहनों को टोल अदा करने कुछ देर रूकना ही पड़ता है, इस भीड़ से भी निजात मिल सकेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment