LIC IPO Update : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। सरकारी उपक्रम होने से एक ओर जहां यह इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है वहीं यह कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा भी देती है। यही कारण है कि निवेश करने के इच्छुक लोग एलआईसी के आईपीओ का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
अभी भी लोगों को इस बात का लंबे समय से इंतजार है कि एलआईसी म्युचुअल फंड का आईपीओ आखिर कब आएगा। यदि आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी ने यह बात साफ की है कि एलआईसी म्युचुअल फंड का आईपीओ आखिर कब लाया जाएगा।
एलआईसी ने इस बारे में स्पष्ट किया है कि जब कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच जाएगा, तब एलआईसी म्युचुअल फंड का आईपीओ लाया जाएगा। कंपनी ने टॉरगेट रखा है कि फाइनेंस इयर 2025-26 में 1 लाख करोड़ एयूएम को पार कर लिया जाएं। वर्तमान में एलआईसी म्युचुअल फंड का एयूएम लगभग 38000 करोड़ रुपये का है।
एयूएम में तेजी से हुई बढ़ोतरी
वैसे एलआईसी के एयूएम में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। फाइनेंस इयर 2023 की स्थिति पर नजर डाली जाए तो उस दौरान कंपनी का एयूएम मात्र 16526 करोड़ रुपये का था। जाहिर है कि इस बीच कंपनी के एयूएम में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद अभी 62000 करोड़ रुपये का एयूएम और प्राप्त करना है। इसके बाद इसका आईपीओ लाया जा सकता है। इसके चलते अभी इसका आईपीओ आने में वक्त लग सकता है।
लगातार किए जा रहे हैं प्रयास
एलआईसी के मुताबिक इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एलआईसी म्युचुअल फंड की ओर से कई तरह की पहल की जा रही है। कंपनी का एक विशाल नेटवर्क है। ऐसे में इसका उपयोग करके कंपनी द्वारा अपने कार्यालयों का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न मंचों पर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल स्थापित किए गए हैं। वहीं एलआईसी म्यूचुअल फंड ने रिटेल निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) राशि को कम कर दिया है।