Jaipur Accident Today : टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट, जलने से 11 लोगों की मौत, 33 बुरी तरह झुलसे

By
On:

Jaipur Accident Today : राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां के जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर 18 टन एलपीजी से भरा टैंकर ट्रक से टकरा गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। इस भीषण आग की चपेट में आसपास की 40 गाड़ियां आ गई। इनमें एक स्लीपर बस भी है जिसमें 34 लोग सवार थे। इस हादसे में 11 लोग जिंदा जल गए और 33 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बस एलपीजी टैंकर से बिलकुल पीछे चल रही थी। आग इतनी विकराल थी कि सुबह करीब 6 बजे हुए इस हादसे के बाद दोपहर तक फायर ब्रिगेड उन गाड़ियों और आसपास के क्षेत्र में लगी आग बुझाती रहीं। बताते हैं कि आग की लपटें 200 फीट ऊपर तक उठी और धमाके का असर डेढ़ किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया। बताया जाता है कि टक्कर के बाद टैंकर में लगे 5 नोजल टूट कर गिर गए और लिक्विड रूप में एलपीजी निकलकर पूरे क्षेत्र में फैल लग गई। टक्कर लगते ही स्पार्किंग हुई, जिससे गैस ने आग पकड़ ली।

बस और पाइप फैक्ट्री आग में खाक

बताया जाता है कि आग बेहद तेजी से फैली। जिससे आसपास की 40 गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई। गाड़ियों में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। बस में एक ही दरवाजा था।

कई लोग वाहनों में ही जिंदा जल गए

एक्सीडेंट के कारण उसका दरवाजा एक ट्रक से चिपक कर लॉक हो गया था। इससे उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने की जगह ही नहीं मिली। ड्राइवर वाले गेट से लोगों को बमुश्किल निकाला जा सका। बस में सवार डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह प्रभावित बताए जाते हैं। कई लोगों को जहां वाहनों से निकलने का मौका नहीं मिला और वे वाहन में ही जिंदा जल गए। वहीं जो बाहर निकलने में सफल हो गए वे जलते कपड़ों के साथ इधर-उधर भागते रहे।

यहाँ देखें हादसे के बाद का घटनास्थल का वीडियो…

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताया; अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। श्री मोदी ने दुर्घटना के जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को असहनीय दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment