Health facilities for railway employees : अब बैतूल शहर में ही हो सकेगा रेल कर्मचारियों और पेंशनरों का इलाज

By
On:

Health facilities for railway employees : बैतूल। अब जिले के रेल कर्मचारियों और पेंशनरों को इलाज के लिए आमला, पाढर या नागपुर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब उनका इलाज बैतूल शहर में ही हो सकेगा। इसके लिए नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के प्रयासों से शहर के एक बड़े निजी अस्पताल से रेलवे का टाइअप हो गया है। इससे रेल कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत मिल गई है।

इस संबंध में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा बैतूल के सचिव (समन्वय) अशोक कटारे ने बताया कि बैतूल जिले में लगभग 5000 रेल कर्मचारी एवं 3000 पेंशनर्स एवं उनके परिवारों के उपचार के लिए रेलवे चिकित्सालय आमला के अतिरिक्त प्राइवेट में क्रिश्चियन मिशन हॉस्पिटल पाढर के साथ कुछ वर्षों पूर्व टाइअप किया गया था। जहां कर्मचारियों को निरंतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इसी कड़ी में आज श्री गोवर्धन क्रिटिकल केयर एंड मैटरनिटी ट्रॉमा सेंटर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट सेंटर बैतूल (राठी हॉस्पिटल) के साथ भी रेलवे का टाइअप हो गया है। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष कामरेड मनोज चौथानी एवं बैतूल शाखा के सचिव (समन्वय) कामरेड अशोक कटारे के लगातार प्रयासों के बाद आज राठी हॉस्पिटल को भी प्राइवेट हॉस्पिटल के टाइअप में शामिल कर लिया गया है।

यहां यह सुविधाएं हैं उपलब्ध

इस अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट एवं गायनिक के 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इससे लगभग 15 से 20 हजार कर्मचारियों और उनके परिवारों को इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती रहेगी।

यह औपचारिकता करना होगा पूरी

यहां इलाज करवाने हेतु रेलवे चिकित्सालय आमला से रिफलर लेटर लेना आवश्यक होगा। केवल आपातकालीन मामलों में ही सीधे इलाज कराया जा सकेगा। इसके लिए 24 घंटे के अंदर इमरजेंसी प्रमाण पत्र एवं रेफरल लेटर प्राप्त करना होगा।

रेल कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त

नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के प्रयास से यह बड़ी आपातकालीन सुविधा मिलने से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। इसके लिए उन्होंने नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। पूर्व में भी क्रिश्चियन मेडिकल हॉस्पिटल पाढर का टाइअप नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा कराया गया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment