Greenfield Expressway In India: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे नए-नए प्रोजेक्ट भी मंजूर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश राज्य को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे आगरा से अलीगढ़ के बीच बनाया जाएगा। नये एक्सप्रेसवे का काम अगले साल मार्च महीने से शुरू होने की संभावना है।
उत्तरप्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों आगरा और अलीगढ़ की कनेक्टिविटी और बेहतर बनाने के लिए यह एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। कुल 65 किलोमीटर लंबाई के इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर कुल 3200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। अभी इसके हाथरस के असरोई गांव से यमुना एक्सप्रेसवे के खंडौली गांव स्थित जंक्शन तक के 37 किलोमीटर लंबे 4 लेन सेक्शन को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी की एक्स पर घोषणा करते हुए लिखा कि इस प्रोजेक्ट के लिए 1796.23 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है।
एक घंटा का बचेगा समय
अभी अलीगढ़ से आगरा जाने में ढाई घंटे का समय लगता है। वहीं आगरा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद यह पूरा सफर मात्र 90 मिनट में तय हो सकेगा और वाहन चालकों का एक घंटा बच सकेगा। एनएचएआई द्वारा इस प्रोजेक्ट का कार्य दो चरणों में कराया जाएगा। अभी दूसरे पैकेज का कार्य कराया जाएगा। इसकी दूरी 37 किलोमीटर होगी।
इतनी जमीन की जाएगी अधिग्रहित
आगरा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के जरिए असरोई हाथरस को यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए खंदौली टोल प्लाजा से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इसे अलीगढ़ के नेशनल हाईवे-91 से जोड़ा जाएगा। यहां इसकी दूरी 28 किलोमीटर होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 390 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
इस एक्सप्रेसवे से यह होंगे लाभ
आगरा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के बनने से इन दोनों शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होने के अलावा दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और आगरा से आने वाले यातायात को कम करेगा। वहीं हरियाणा के साथ भी सीधा संपर्क प्रदान करेगा। यह हाथरस और अलीगढ़ के बाहरी क्षेत्रों से गुजरेगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा करीब डेढ़ साल पहले की गई थी।
इन स्थानों से गुजरेगा यह हाईवे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ में एक्सप्रेसवे कोल तहसील के हाजीपुर चौहटा, दयानतपुर, रसीला, बढ़ौली फतेह खां, मनोहरपुर कायस्थ, मईनाथ, समस्तपुर कीरतइगलास से गुजरेगा। हाथरस में यह तहसील बिछिया, मुंगसा, टुकसान, नगलामनी, बिसरांत, धतूराखुर्द, नगला नंदराम, ककरावली, विशुनदास, केशरगढ़ी, मगंतई, दौलताबाद, रामगढ़, कोरना, बमनई, तिहइया नगला कारवा, गदई, खजुरिया, लुहेटा खुर्द कलासादाबाद से गुजरेगा।