Gold Price Today 2025: आज फिर सोने चाँदी के भाव में तेज़ी, जानिए 5 पांच बड़े शहरो के ताजे भाव अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर बाजारों का पड़ता हुआ दिख रहा है. सोने की कीमत में एक दिन देखे गए भारी उछाल के बाद दूसरे दिन बुधवार भी सोने की शुरुआत कीमत में तेजी दिखी. वहीं, चांदी में भी शुरुआती उछाल देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 3,125 डॉलर प्रति औंस के करीब है, तो वहीं COMEX सोने की कीमतें 3,155 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के करीब है. Gold Price Today 2025
Gold Price Today 2025
आज फिर सोने चाँदी के भाव में तेज़ी, जानिए 5 पांच बड़े शहरो के ताजे भाव सोने के वायदा भाव 91,200 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 99,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 89 हजार 340 रुपये बिक रहा है. जबकि, चांदी की कीमत प्रति किलो 1,00,160 बिक रही है. अब आइये जानते हैं कि आपके शहर में किस रेट से गोल्ड बिक रहा है, Gold Price Today 2025
Gold Price Today 2025: आज फिर सोने चाँदी के भाव में तेज़ी, जानिए 5 पांच बड़े शहरो के ताजे भाव
दिल्ली-
सोना- 89,030/ प्रति 10 ग्राम
चांदी- 99,830/ प्रति किलो
मुंबई-
सोना- 89,180/ प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,000/प्रति किलो
हैदराबाद
सोना- 89,320/प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,180/ प्रति किलो
चेन्नई
सोना- 89,440 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,320 प्रति किलो
कोलकाता
सोना- 89,060 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 99,890 प्रति किलो
बेंगलुरू
सोना- 89,250 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,100 प्रति किलो
आज फिर सोने चाँदी के भाव में तेज़ी, जानिए 5 पांच बड़े शहरो के ताजे भाव गौरतलब है किशुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही. लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर रहा. Gold Price Today 2025
Gold Price Today 2025: आज फिर सोने चाँदी के भाव में तेज़ी, जानिए 5 पांच बड़े शहरो के ताजे भाव
आज फिर सोने चाँदी के भाव में तेज़ी, जानिए 5 पांच बड़े शहरो के ताजे भाव इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जब इसमें 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अबतक सोने की कीमत एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 प्रतिशत बढ़ चुकी है. Gold Price Today 2025