Free train travel क्या वाकई में महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे कराएगा मुफ्त यात्रा, कितनी सच हैं ऐसी खबरें

By
On:

Free train travel : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो जाएगी। इसमें देश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस भव्य और विशाल आयोजन को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कई अफवाहें भी चल रही हैं। इनमें से एक यह भी है कि महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। अब इसे लेकर रेलवे ने स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी गई है।

इस संबंध में रेलवे द्वारा बयान में कहा गया है कि भारतीय रेल को ऐसी खबरें मिली है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसी रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे इसका स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।

भारतीय रेल के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त मना है। बिना वैध टिकट दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।

भारतीय रेल महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित सभी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment