Free train travel : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो जाएगी। इसमें देश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस भव्य और विशाल आयोजन को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कई अफवाहें भी चल रही हैं। इनमें से एक यह भी है कि महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। अब इसे लेकर रेलवे ने स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी गई है।
इस संबंध में रेलवे द्वारा बयान में कहा गया है कि भारतीय रेल को ऐसी खबरें मिली है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसी रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे इसका स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।
भारतीय रेल के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त मना है। बिना वैध टिकट दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।
भारतीय रेल महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित सभी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।