Free Ration Yojana Update: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Free Ration Yojana) का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर है। शासन द्वारा कल 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा जिनके सूची में दो-दो बार नाम हो, वे इस योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं हो या फिर सूची में नाम होने के बाद भी कई महीनों से राशन ही नहीं ले रहे हैं।
इसके बाद ऐसे हितग्राहियों को पोर्टल से हटा दिया जाएगा और उन्हें फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा। ऐसे हितग्राहियों की पहचान करने के लिए शासन द्वारा ई-केवायसी करवाई जा रही है। यह कार्य पूरे फरवरी माह में चलेगा। इसलिए यदि आप भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राही हैं तो हर हाल में अपनी ई-केवायसी करवा लें। ई-केवायसी नहीं करवाने पर आपका नाम पोर्टल से हटा दिया जाएगा और फिर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसलिए जरुरी है ई-केवायसी करवाना (Free Ration Yojana Update)
मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों को ही नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने और दोहरे/अपात्र/साईलेन्ट हितग्राहियों को पोर्टल से हटाने के लिये ईकेवायसी किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशानुसार सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी करने की अनिवार्यता है। ईकेवायसी 1 से 28 फरवरी तक अभियान चलाकर की जायेगी।
अभी तक इतने हितग्राहियों कीहुई ईकेवायसी (Free Ration Yojana Update)
वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 5 करोड़ 53 लाख 08 हजार में से 3 करोड़ 77 लाख 32 हजार पात्र हितग्राहियों के ईकेवायसी किए जा चुके हैं। इस प्रकार 1 करोड़ 75 लाख 76 हजार हितग्राहियों के ईकेवायसी किए जाना शेष है। शेष पात्र हितग्राहियों के निर्धारित समय सीमा में ईकेवायसी करने की कार्यवाही अभियान चलाकर करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर्स को दिये गये हैं।
ईकेवायसी करने की इन स्थानों पर व्यवस्था (Free Ration Yojana Update)
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नंबर की प्रविष्टि की जा चुकी है। उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्क ईकेवायसी करने की सुविधा उपलब्ध है। उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा पात्र हितग्राही के ईकेवायसी उचित मूल्य दुकान स्तर पर किए जा रहे हैं।
इन त्रुटियों का सुधार करने की भी सुविधा (Free Ration Yojana Update)
पात्र हितग्राही के डाटाबेस में त्रुटिपूर्ण आधार नंबर/अन्य व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज होने पर सही व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा पीओएस मशीन में उपलब्ध है। साथ ही त्रुटिपूर्ण आधार नंबर के स्थान पर सही आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा एक समय के लिए दी गई है।विशेष अभियान में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को हितग्राही के घर जाकर भी ईकेवायसी कराने के निर्देश दिये गये हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in