Free Cancer Camp Betul: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संतुलन समिति द्वारा आयोजित किया जाने वाला नि:शुल्क स्वर्गीय मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति कैंसर शिविर का आयोजन 8 फरवरी दिन शनिवार को न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार परिसर में किया जा रहा है। समिति द्वारा आयोजित यह 8 वां शिविर होगा।
जिले के समाजसेवी एवं कैंसर विजयी योद्धा हेमंत चंद्र (बबलू) दुबे ने बताया कि इस वर्ष के शिविर में मुँह के कैंसर को ले कर विशेष तैयारियाँ की जा रही है जिसमें ना सिर्फ जाँच एवं उपचार के लिए विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे बल्कि जागरुकता के लिए विशाल स्क्रीन पर स्लाइड एवं वीडियो के माध्यम से मुँह का कैंसर होने या उसके लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी जाएगी।
मेमोग्राफी मशीन से नि:शुल्क होगी जांच
महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले ब्रेस्ट कैंसर की जाँच के लिए शिविर में ही नि:शुल्क मेमोग्राफी की व्यवस्था की गई है। समिति द्वारा प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक अस्पतालों की सहमति प्राप्त कर ली गई है। पिछले शिविर में भी 650 से अधिक मरीजों की जाँच एवं तदुपरांत उपचार की व्यवस्था की गई थी।
समिति ने की उपचार की भी व्यवस्था
जिस तरह से कैंसर भयावह गति से देश में पैर पसार रहा है वह निश्चित रुप से चिंता का विषय है। इसी को देखते हुए समिति द्वारा एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पद्धति समेत जड़ी बूटियों से होने वाले उपचार की व्यवस्था की गई है। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को स्वल्पाहार एवं भोजन भी प्रदान किया जाएगा एवं जो भी पात्र मरीज होंगे उन्हें केन्द्र एवं राज्य शासन से मिलने वाली आर्थिक सुविधा के लिए सभी दस्तावेजों को पूर्ण कर शासन की ओर भेजा जाएगा ताकि समय रहते उन्हे आर्थिक सुविधा मिल सके और वो अपना उपचार करा सकें।
सभी मिल कर करते हैं यह आयोजन
ज्ञात हो कि इस शिविर को जिले के सभी वर्ग एवं समाज के लोग मिल कर आयोजित करते हैं और सम्पूर्ण आयोजन के लिए किसी भी तरह की शासकीय या व्यक्तिगत आर्थिक सहायता नहीं ली जाती है। आयोजन समिति की ओर से मोहित गर्ग ने सभी से करबद्ध अपील की है कि कैंसर के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान में अपनी समयरुपी आहुति प्रदान करें एवं आसपास या जानने वाले मरीज को इस शिविर तक लाने में सहयोग प्रदान करें।