DA hike 2025 : कर्मचारियों को मिलने वाली हैं कई सौगातें; डीए बढ़ेगा और बकाया एरियर भी मिलेगा

By
On:

DA hike 2025 : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नया साल 2025 कई सौगातों भरा साबित होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इनमें से दो सौगातें तो उन्हें साल के शुरूआती महीनों में ही मिल सकती हैं। इनमें से एक जहाँ डीए में बढ़ोतरी की है वहीं दूसरी कोरोना काल के बकाया एरियर की है। यह दोनों ही सौगातें मिलने की खुद कर्मचारी भी पूरी-पूरी उम्मीद लगाए हुए हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हर साल 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए व डीआर की दरों में जनवरी और जुलाई में संशोधन किया जाता है। यह संशोधन AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर होता है। जुलाई से सितंबर तक का AICPI इंडेक्स अंक 144.5 और DA स्कोर 55.05% पहुंचा है। ऐसे में डीए में 3 फीसदी वृद्धि होना तय है। हालांकि अभी नवंबर और दिसंबर माह के आंकड़े आना बाकी हैं।

फिलहाल मिल रहा 53% डीए का लाभ

इसके बाद तय होगा कि जनवरी माह में डीए में कितनी वृद्धि होगी। फिलहाल 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को 53% डीए का लाभ मिल रहा है। AICPI इंडेक्स के आधार पर सम्भावना जताई जा रही है कि नए साल में 01 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) में फिर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके बाद डीए 53 से बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा। इसका ऐलान फरवरी या मार्च में हो सकता है।

बजट 2025-26 में लिया जा सकता फैसला

इसके अलावा कर्मचारी संगठनों की पुरजोर मांग को देखते हुए यह सम्भावना भी जताई जा रही है कि फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 में 18 महीने के बकाया डीए/डीआर एरियर पर भी फैसला लिया जा सकता है। दरअसल, 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों व 64 लाख पेंशनभोगियों का जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक का डीए/डीआर का एरियर बकाया है, जिसकी वे लंबे समय से मांग कर रहे है।

कर्मचारी संघ कई बार लिख चुके केन्द्र को पत्र

इसको लेकर कर्मचारी संघ कई बार केन्द्र को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। लेकिन, फरवरी 2025 में पेश होने वाले बजट 2025-26 से पहले 18 महीने के बकाया डीए/डीआर एरियर को लेकर फिर चर्चा तेज हो चली है। कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि बजट में केन्द्र सरकार एरियर पर विचार कर सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

मेहरबान हुई सरकार तो मिलेंगे 2.20 लाख रूपये तक

  1. इस बारे में नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
  2. लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए आएंगे।
  3. अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकते है।
  4. अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने के (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर भुगतान किया जायेगा।
  5. नोट : यह आंकड़ें अनुमानित है और इनमें बदलाव हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment