Big Breaking News : गजब कर डाला… इतने शातिर कि 42 टन गेहूं से भरे 2 ट्राले ही कर दिए गायब

By
On:

Big Breaking News : बैतूल। राजस्थान के 3 आरोपी इतने शातिर निकले कि उन्होंने 42 टन गेहूं से भरे 3 ट्राले ही गायब कर दिए। व्यापारी की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने दोनों ट्राले और गेहूं समेत 3 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य मामले में शाहपुर पुलिस ने भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे के बरेठा घाट पर ट्रक कटिंग करने के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2024 को फरियादी संतोष पिता लक्ष्मीचंद साहू, निवासी ताप्ती वार्ड, मुलताई ने थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे गल्ला खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते हैं। 15-16 अक्टूबर 2024 को उनके गोदाम (ग्राम चौथिया) से 42 टन गेहूं लेकर दो ट्राले (क्रमांक आरजे-09/जीडी-9475 और आरजे-09/जीडी-9476) हैदराबाद के संगारेड्डी के लिए रवाना किए गए थे।

तय समय सीमा में नहीं पहुंचा माल

तय समय सीमा (2 दिन) में माल नहीं पहुंचने पर ड्राइवरों से संपर्क किया गया, जिन्होंने अगले दिन माल पहुंचाने की बात कही। इसके बाद दोनों ट्रक ड्राइवरों ने अपने फोन बंद कर लिए। दिनांक 26 अक्टूबर 2024 तक भी माल गंतव्य पर नहीं पहुंचा, जिससे फरियादी को लगभग 25,54,408 रुपये का नुकसान हुआ।

धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज

फरियादी संतोष पिता लक्ष्मी चंद साहू निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई की रिपोर्ट पर चालकों द्वारा फरियादी से धोखाधड़ी करने, छलपूर्वक किसी और के द्वारा भरोसे पर दी गई संपत्ति को गबन करने का अपराध करना पाए जाने पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 749/2024, धारा 318(4), 316(2), 316(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित

पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर एसडीओपी मुलताई एवं थाना प्रभारी मुलताई द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक श्रीराम माण्डवी, प्रधान आरक्षक गजराज सिंह, एवं आरक्षक सतेंद्र पाल को राजस्थान भेजा गया।

राजस्थान से गिरफ्तार किए 3 आरोपी

इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया और कुल 1,30,00,000 मूल्य का मशरूका (42 टन गेहूं और दोनों ट्रक) बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 1. आबिद पिता मुंशीखां, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सादलखेडा, थाना निकुम्भ, जिला चित्तौड़गढ़, 2. इशाद पिता मुंशी खां, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम सादलखेडा, थाना निकुम्भ, जिला चित्तौड़गढ़, और 3. मदन पिता बरदीचंद कुमावत, निवासी ग्राम आवलहेडा, थाना बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उपजेल मुलताई भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री झारिया ने टीम की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह की त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बरेठा घाट पर ट्रक में चढ़कर कटिंग करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विगत 5 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी अंकुश राठौर, निवासी आजाद वार्ड, भौंरा द्वारा थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी आयसर गाड़ी से लहसुन के कट्टे चोरी हो गए। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इन्हें पहले किया जा चुका था गिरफ्तार

विवेचना के तहत आरोपियों की पहचान कर आरोपियों 1. छोटेलाल उर्फ छोटे पिता मन्नू परते (निवासी भक्तनढाना), 2. अन्नू बाई पति रामसिंह उइके (निवासी पाठई), 3. टिल्ला उर्फ टीकम पिता नत्थू धुर्वे (निवासी पाठई), एवं 4. हेमू उर्फ हेमराज पिता बनवारी परते (निवासी पाठई) को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 10 कट्टे लहसुन बरामद किए गए थे। प्रकरण में 2 आरोपी फरार चल रहे थे।

पुलिस से बचने झाड़ियों में छिपा था आरोपी

फरार आरोपी राकेश पंद्राम एवं राजकुमार पिता रामसिंह उइके की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ग्राम पाठई पहुंची और राकेश पंद्राम को झाड़ियों में छिपा हुआ पाया। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर ट्रक का तिरपाल काटने वाला धारदार औजार (लोहे का बका) बरामद किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment