Big Breaking News : बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां लोहे के एंगल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक जिप्सी पर पलट गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक बैतूल निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी बैतूल निश्चल झारिया ने बताया कि भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल और मुलताई के बीच साईं खंडारा के पास गुरुवार रात में रेस्ट पॉइंट के किनारे बैतूल के देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी चंदन पिता तुलसीराम उम्र 60 वर्ष और सुनील बागड़े निवासी कालापाठा बैतूल खड़े थे। यह दोनों छिंदवाड़ा से वापस आ रहे थे।
लोहे से भरा ट्रक जिप्सी पर पलटा
इनकी जिप्सी रास्ते में खराब हो गई थी। इसलिए दोनों वहां खड़े हुए थे। उन्होंने घर वालों को कॉल किया और बुलाया था। इसी बीच वहां लोहे के एंगल से भरा ट्रक क्रमांक आरजे-19/जीई-3697 बैलेंस बिगड़ जाने से पलट गया।
जेसीबी की मदद से निकाला बाहर
ट्रक पलटने से ये लोग दब गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से इन्हें बाहर निकाला। इन्हें तुरंत ही जिला अस्पताल बैतूल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।