Bhopal-Kanpur Economic Corridor : मध्यप्रदेश को इन दिनों एक के बाद एक कई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। इसी कड़ी में एक और 4 लेन नेशनल हाईवे का तोहफा मिल चुका है। इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। यह नेशनल हाईवे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर तक बनेगा। इस हाईवे के बनने से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में करीब 2 घंटे कम समय लगेगा।
भोपाल-कानपुर के बीच बनने वाले इस 4 लेन नेशनल हाईवे को इकॉनॉमिक कॉरिडोर नाम दिया गया है। यह कुल 526 किलोमीटर लंबा होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 3589 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस नेशनल हाईवे का निर्माण 4 चरणों में किया जाना है। इसके पहले चरण का काम शुरू भी किया जा चुका है।
दूरी नहीं बल्कि समय घटेगा
भोपाल-कानपुर इकॉनॉमिक कॉरिडोर बनने से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी में तो कोई कमी नहीं आएगी, अलबत्ता सफर में समय जरुर लगेगा। कहा जा रहा है कि अभी भोपाल और कानपुर के बीच के सफर में जितना समय लगता है, यह हाईवे बन जाने के बाद उस समय में 2 घंटे की कमी आ जाएगी। वहीं सफर भी आसान हो जाएगा। फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच जो हाईवे है, वह 2 लेन हैं। इससे वाहन फर्राटे भरते हुए नहीं दौड़ पाते हैं।
इन स्थानों से गुजरेगा यह हाईवे
भोपाल-कानपुर नेशनल हाईवे के कुल 526 किलोमीटर में से 360 किलोमीटर हिस्से का निर्माण मध्यप्रदेश में बनेगा। भोपाल से यह सड़क विदिशा, ग्यारसपुर, सागर होते हुए एमपी की सीमा पर स्थित छतरपुर के सतई घाट तक जाएगी। वहां से उत्तरप्रदेश के कैमाहा तक सड़क बनेगी। कैमाहा से 165 किलोमीटर दूर स्थित कानपुर को जोड़ा जाएगा। वर्ष 2026 तक इस कॉरिडोर का काम पूरा करने का टॉरगेट रखा गया है।