Betul News Today: फॉरेस्ट की टीमों ने एक साथ 7 जगह मारे छापे, खामियां मिलने पर 5 फर्नीचर मार्ट सील, अवैध सागौन जब्त

By
On:

Betul News Today: शुक्रवार को बैतूल वन वृत्त की वन संरक्षक बासु कनौजिया (IFS) के मार्गदर्शन में एवं वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल विजयानन्थम टी.आर. (IFS) के निर्देशन में स्टाफ द्वारा संकलित सूचनाओं के आधार पर बैतूल, शाहपुर और सारनी रेंज में स्थित 7 फर्नीचर मार्ट्स पर सुबह 09.15 बजे सुनियोजित कार्रवाई की गई।

प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी बैतूल विनोद जाखड़ (IFS), उपवनमंडलाधिकारी सारनी अजय वाहने और उप वनमंडलाधिकारी शाहपुर उत्तम सिंह सस्तिया तथा सारनी, भौंरा और शाहपुर रेंज के परिक्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में सभी रेंज के स्टाफ एवं वृत्त स्तरीय उड़नदस्ता स्टाफ की सात टीमों नें एक साथ कार्यवाही करते हुए फर्नीचर मार्ट्स के स्टॉक व पंजियों की जांच की और परिसरों की तलाशी ली।

वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं मप्र विनिर्दिष्ट वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1959 तथा काष्ठ चिरान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के कारण 5 फर्नीचर मार्ट्स सील कर दिये गए। आर्यन फ़र्नीचर मार्ट भैयावड़ी में जाँच के दौरान 11 नग सागौन चरपट एवं अवैध अर्धनिर्मित फर्नीचर पास के घर मे चारे में छुपाया होना पाया गयी, जिसे जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध कर मार्ट को सील कर दिया गया। (Betul News Today)

विजय फर्नीचर मार्ट शाहपुर द्वारा अवैध सागौन चरपट पास ही के खेत ने छुपाया होना पाया गया जिसे जप्त कर कार्यवाही की गयी एवं अपराध पंजीबद्ध किया गया और फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया गया। सुभद्रा फर्नीचर मार्ट भौरा और वर्तिका फर्नीचर मार्ट शाहपुर को नियमानुसार अधिदिष्ट रिकॉर्ड संधारण न करने के कारण सील किया गया। (Betul News Today)

प्राची फर्नीचर मार्ट सोहागपुर ढाना को अवैध रूप से चिरान के लिए चैन साॅ का उपयोग करने के कारण सील किया गया। इस कार्रवाई में 2023 बैच के दो परिवीक्षाधीन अधिकारी जयप्रकाश (IFS) एवं आकाशपुरी गोस्वामी (IFS) भी शामिल रहे। (Betul News Today)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment