Awas Survey MP 2025: प्रभारी मंत्री बोले- गंभीरता से करें आवास सर्वे, कोई भी पात्र न रहे वंचित; शुरू होंगे दो सब स्टेशन

By
On:

Awas Survey MP 2025: मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गुरुवार को जिले के शाहपुर जनपद पंचायत भवन में विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत शाहपुर, चिचोली एवं घोड़ाडोंगरी में 18 से अधिक विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं स्थानीय मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत शिवशंकर मवासे, अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर विक्की रोहित नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास सर्वे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज, कौशल उन्नयन इत्यादि कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर आवास सर्वे का काम अच्छे से किया जाए। पंचायत के मैदानी अमले द्वारा आवास सर्वे के लिए मुनादी इत्यादि के माध्यम प्रचार प्रसार कराएं। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास सर्वे से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

स्कूल के मुद्दे का शीघ्र निराकरण कराएं

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बैठक में जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य सुरक्षा सहकारिता, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आबकारी, स्कूल शिक्षा आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने शाहपुर के सीएम राइस स्कूल संबंधी मुद्दे का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेएच कॉलेज बैतूल में छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण में गंभीर अनियमितता पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लाभ से कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे।

दो नवीन विद्युत वितरण कार्यालय होंगे शुरू

महाप्रबंधक एमपीईबी द्वारा बताया गया कि शाहपुर और भौंरा को क्लब कर नवीन वितरण केंद्र का कार्यालय शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसी प्रकार चिचोली के ग्राम चूनाहुजूरी में भी नवीन वितरण केंद्र का ऑफिस शीघ्र शुरू होगा। जिससे शाहपुर और चिचोली क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त मुद्दों की समीक्षा कर महाप्रबंधक एमपीईबी को ग्राम दुर्गापुर को चोपना फीडर से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत विभिन्न धार्मिक एवं पुरातात्विक महत्व की स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

अवैध मदिरा पर सतत प्रभावी कार्यवाही की जाएं

बैठक में बताया गया कि जिले में 85 प्रतिशत से अधिक नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को शेष नल जल योजनाओं का कार्य भी गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण हुई नल जल योजनाओं का सतत निरीक्षण करते रहें। सभी नल जल योजनाएं चालू स्थिति में रहे इसका विशेष ध्यान रखें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं भंडारण पर भी सतत कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी पुलिस विभाग को दिए।

अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाएं

खनिज विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले के खनिज संसाधनों का उपयोग जनहित में और जिले के विकास में हो। उत्खनन के लिए किसी भी दशा में मशीनों का उपयोग न हों। लेबर के माध्यम से ही स्वीकृत वैध खदानों में माइनिंग की जाए। अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा मशीनों के उपयोग पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए। खनिज परिवहन में रॉयल्टी संबंधी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराएं। सड़क संबंधी सभी विभाग अपने मार्गो पर मार्ग की छमता का बोर्ड लगवाएं। निर्धारित क्षमता से अधिक के वाहन न निकलें। साथ ही शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की दशा में कड़ी कार्यवाही भी की जाएं।

राजस्व महाअभियान का क्रियान्वयन संतोषजनक

बैठक में बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व महाअभियान अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर, चिचोली एवं घोड़ाडोंगरी में अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित बंटवारा सीमांकन, आधार लिंकिंग इत्यादि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति कुल दर्ज प्रकरणों की तुलना में 90 प्रतिशत से अधिक है। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विधानसभा घोड़ाडोंगरी में राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की स्थिति संतोषजनक एवं उत्तम है। राजस्व अधिकारी इसी प्रगति को सतत बनाए रखें। दर्ज राजस्व प्रकरणों का समय सीमा के अंदर ही निराकरण हो।

विकास कार्यों का व्यवस्थित डिस्प्ले बोर्ड लगाएं

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विधानसभा घोड़ाडोंगरी अंतर्गत समस्त विभाग अपनी योजनाओं और विकास कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सक्रिय सहभागिता कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराएं। निर्माण से जुड़े सभी विभाग अपने विकास कार्यों को लागत, निर्माण एजेंसी, गारंटी पीरियड इत्यादि जानकारी के साथ निर्माण स्थल पर डिसप्ले कराएं। ताकि यह जानकारी ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हो और वें निर्माण कार्यों की निगरानी भी कर सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment