Weather Update MP: इन दिनों पूरा मध्यप्रदेश भीषण गर्मी में उबल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने, ओलावृष्टि होने और आंधी तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर कई जिलों में लू चलने और गर्म रात्रि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम की इस मनमानी से पूरे राज्य के लोग खासे परेशान चल रहे हैं।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 9 अप्रैल को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 2.8 और आठनेर में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
छिंदवाड़ा, डिंडोरी, दक्षिण बैतूल में वज्रपात होने के साथ ही तेज हवाएं चली। छिंदवाड़ा में 36 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली। दूसरी ओर धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, दमोह गुना में लू का प्रभाव रहा। वहीं धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, सागर, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल गरम रात रही।

इन जिलों में बारिश की संभावना (Weather Update MP)
- विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
- छिंदवाड़ा जिले में वज्रपात होने के अलावा ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।
- बैतूल और पांढुर्णा जिलों में वज्रपात होने के अलावा झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।
- डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में वज्रपात होने के अलावा झंझावत और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है।
इन जिलों में लू और गर्म रात का अलर्ट (Weather Update MP)
- नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर जिलों में लू चलने के साथ ही रात भी बेहद गर्म रहेगी।
- राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में लू चलेगी। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- मंदसौर, नीमच, शिवपुरी जिलों में लू चलेगी।
- खंडवा, इंदौर, रीवा, मऊगंज, सतना जिलों में गर्म रात्रि रहेगी। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम तापमान की यह स्थिति (Weather Update MP)

प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गुना में 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम में 43.2, रतलाम में 43.2, बड़वानी के तालुन में 43.1 और धार में 42.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। बैतूल में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
सबसे कम अधिकतम तापमान जिन स्थानों पर रहा उनमें अमरकंटक में 33.4, पचमढ़ी में 34.8, बालाघाट के मलाजखंड में 38.5, सीधी में 38.6 और छिंदवाड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस शामिल हैं।
न्यूनतम तापमान के तेवर भी तीखे (Weather Update MP)

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नरसिंहपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके छतरपुर के नौगांव में 19.8, शाजापुर के गिरवर में 20.5, मंडला में 20.7, अमरकंटक में 20.8 डिग्री सेल्सियस शामिल है।
वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 27.6, खंडवा में 27.4, सागर में 27.3, शिवपुरी में 27.1 और देवास के कन्नौद में 26.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। बैतूल में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।