Project Exhibition 2025: एआई कोड जेनरेटर ने जीता पहला पुरस्कार, थ्री-फेस फॉल्ट डिटेक्शन प्रोजेक्ट को दूसरा स्थान

By
On:

Project Exhibition 2025: बैतूल। श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आईईसी (इंस्टिट्यूट इनोवेशन काउंसिल) के तत्वावधान में आयोजित प्रोजेक्ट एग्जीबिशन 2025 में एआई और इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

इस एग्जीबिशन में प्रथम पुरस्कार एआई कोड जेनरेटर प्रोजेक्ट को मिला, जिसे वैष्णव मिश्रा, तुषार, निधि और निकिता मालवीय ने प्रस्तुत किया। यह सभी विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं हैं। उनके इस प्रोजेक्ट का मार्गदर्शन प्रोफेसर आशीष गावंडे ने किया।

वहीं द्वितीय पुरस्कार थ्री-फेस ट्रांसमिशन लाइन फॉल्ट डिटेक्शन एंड प्रोटेक्शन यूजिंग आर्डयूनो प्रोजेक्ट को मिला, जिसे गोपाल ढोके, अतुल, अभिषेक पंडाग्रे और शिवांकर ने मिलकर तैयार किया। यह प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया, जिसका मार्गदर्शन प्रोफेसर मीना सुने द्वारा किया गया। (Project Exhibition 2025)

कार्यक्रम में महाविद्यालय के एकेडमिक डीन प्रोफेसर वी. के. पांडे, प्रोफेसर भावेश खासदेव और प्रोफेसर शशांक माने ने प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। विजेता विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह सिसोदिया और इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कपिल पडलक ने बधाई दी। (Project Exhibition 2025)

प्रदर्शनी में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। आईईसी सेल प्रभारी प्रोफेसर नीलेश मिश्रा और इंस्टिट्यूट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर हेमंत दवंडे ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी। (Project Exhibition 2025)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment