Opium Cultivation: एमपी में बेखौफ होकर की जा रही थी अफीम की खेती, एक एकड़ में थी फसल, नजारा देख पुलिस भी हैरान

By
On:

विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (बैतूल) (Opium Cultivation)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अवैध रूप से अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की इस खेती के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामला बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव का है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान यहां से बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे मिले हैं। पुलिस खेत मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बड़े मामले का खुलासा होने की संभावना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान खेत के मालिक भिखारीलाल को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह फसल पूरी तरह पकने पर करोड़ों की कीमत तक पहुंच सकती थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इसे नष्ट कर दिया। खेत का नजारा देख खुद पुलिस भी दंग रह गई थी।

कई थानों की पुलिस दल में शामिल

एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी रोशन जैन के नेतृत्व में बैतूल कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस टीम इस कार्रवाई में शामिल रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत का निरीक्षण किया तो पाया कि कुछ पौधों में फल लग चुके थे, जबकि कुछ पौधे फूलों की अवस्था में थे। फसल की वर्तमान में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। हालांकि, मार्च तक पूरी तरह पकने के बाद इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच सकती थी।

कहीं कोई बड़ा गिरोह तो नहीं इसमें शामिल

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि खेत मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके साथ खेती करने वाले एक अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कब से इस अवैध खेती को कर रहा था? इस नशीली फसल की खरीद-बिक्री किन लोगों के माध्यम से की जाती थी? क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है?

राजस्व विभाग की टीम ने भी शुरू की पड़ताल

इस मामले का खुलासा होने के बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची है और जमीन का सर्वे कर रही है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि क्या यह जमीन सरकारी है या निजी और इसमें किस हद तक अनियमितताएं की गई हैं।

बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

बैतूल जिले में अफीम की अवैध खेती का यह मामला मध्यप्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। अफीम की खेती को सरकार की अनुमति के बिना करना पूरी तरह अवैध है और इसमें कठोर कानूनी प्रावधान लागू होते हैं। संभावना जताई जा रही है कि पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के ड्रग तस्करों से आरोपी का संपर्क हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि इस इलाके में और कहां-कहां इस तरह की अवैध खेती की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment