Nuclear Power Plant MP: अब मध्यप्रदेश में परमाणु ऊर्जा के जरिए भी बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के भीमपुर गांव में एक बड़ा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (परमाणु उर्जा संयंत्र) स्थापित किया जाएगा। इस पॉवर प्लांट में 7-7 मेगावाट की कुल 4 यूनिटें लगाई जाएंगी। इस तरह कुल 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन इस पॉवर प्लांट से होगा।
इस बारे में कहा जा रहा है कि इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट को लगाने की अनुमति केंद्र सरकार ने दी है। इस बारे में न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को पत्र भेज दिया गया है। इस पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार यह पॉवर प्लांट मडीखेड़ा डैम के पास स्थापित किया जाएगा। इस क्षेत्र में मौसम ठंडा है, वातावरण स्थिर है और पर्याप्त जलस्रोत जैसे अनुकूल स्थितियां हैं।
बैराज और रिजर्व वेल की योजना (Nuclear Power Plant MP)
इस पॉवर प्लांट को पानी की सप्लाई मडीखेड़ा डैम से होगी। इसके लिए 120 एमसीएम क्षमता का बैराज और 40 एमसीएम बैलेंसिंग रिजर्व वेल की योजना भी तैयार हो चुकी है। इसके लिए स्थल चयन और टेक्रीकल सर्वे का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।
चार जिलों में हैं प्रोजेक्ट प्रस्तावित (Nuclear Power Plant MP)
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रदेश के 4 जिलों शिवपुरी, मंडला, देवास और नीमच में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रस्तावित हैं। फिलहाल प्रदेश में कोई एक्टिव न्यूक्लियर पॉवर प्लांट नहीं है। भीमपुर में स्वीकृत मेगा प्रोजेक्ट इसकी भरपाई कर देगा।