New Greenfield Expressway MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ का आयोजन होना है। इसके चलते उज्जैन और उसके आसपास के बड़े क्षेत्र में सड़कों के विकास पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। क्षेत्र में कई एक्सप्रेसवे, फोरलेन मार्ग, टू-लेन मार्ग और बायपास बनाए जा रहे हैं। इससे उज्जैन की रोड कनेक्टिविटी शानदार हो जाएगी। अपर मुख्य सचिव नीरज कुमार मंडलोई ने सोमवार को सिंहस्थ-2028 के प्रचलित और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उज्जैन-जावरा 5000 करोड़ रुपये के 98 किलोमीटर के ग्रीनफील्ड मार्ग के लिए भी प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें सिविल वर्क 2029 करोड़ रुपये का है। उज्जैन-मक्सी फोरलेन मार्ग 38 किलोमीटर का है जो 16 मीटर चौड़ा मार्ग प्रस्तावित है और इसकी प्रस्तावित लागत 273 करोड़ रुपये है। इंगोरिया-उन्हेल मार्ग जिसकी लम्बाई 24 किलोमीटर है जो 112 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इंगोरिया- देपालपुर मार्ग 32 किलोमीटर का 2 लेन मार्ग 195 रुपये करोड़ की लागत से बनाया जाना प्रस्तावित है। उज्जैन सिंहस्थ 701 करोड़ रुपये की लागत का बायपास फोरलेन 19.82 किलोमीटर का मार्ग 17 मीटर चौड़ा बनेगा।
13 किलोमीटर लंबा बनेगा फोरलेन बायपास
प्रेजेंटेशन में बताया गया कि आगर मालवा जिले में आमला से नलखेड़ा तक 13 किलोमीटर का फोर लाइन बायपास निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है, जिससे बगलामुखी माता मंदिर के लिए जाने की सुविधा प्राप्त होगी। मंदसौर में पशुपतिनाथ से नालछा माता मंदिर तक फोरलेन का बायपास भी प्रस्तावित किया गया है।
उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन मार्ग का कार्य शुरू
अपर मुख्य सचिव श्री मंडलोई ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ के निर्माण कार्य को देखते हुए पीडब्ल्यूडी का एक डिविजन और ब्रिज कॉर्पोरेशन का एक सब डिवीजन उज्जैन में स्थापित होगा। इससे कार्य को गति मिले और 2 वर्ष की अवधि में सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में सुविधा होगी। उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी के साथ-साथ आसपास की गाड़ियां सीधे रोड पर ना चढ़े, इसकी व्यवस्था भी कि जाये, लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जाए।
जून-2027 तक पूरे करें सभी कार्य
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और ब्रिज कॉरपोरेशन व विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी 2 वर्ष में पूर्ण होने वाले निर्माण कार्य, जून-2027 तक आवश्यक रूप से पूर्ण किये जाएं। सभी विभाग के अधिकारी समन्वय करें, किसी प्रकार का कोई गतिरोध ना हो। कलेक्टर सभागृह में आयोजित बैठक में संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई भी लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
अपर मुख्य सचिव श्री मंडलोई ने बैठक मे सभी निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जून-2027 तक सभी बड़े कार्यों को पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर काम करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यों की डीपीआर बनाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी। संबंधित अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी लेना होगी।
रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर यह हिदायत
एसीएस श्री मंडलोई ने रेलवे ओवर ब्रिज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए ब्रिज कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर सीधे रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में अपर मुख्य सचिव को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
- Read Also: Smart Meter Fact: फ्री में नहीं लग रहे स्मार्ट मीटर, 10 सालों तक वसूल होती रहेगी इतनी राशि की किस्त
भू-अर्जन के लिए अलग से बनाएं व्यवस्था
अपर मुख्य सचिव श्री मंडलोई ने निर्देश दिए की उज्जैन सिंहस्थ-2028 के लिए चल रहे निर्माण कार्य और प्रस्तावित कार्यों के लिए वह भू-अर्जन के लिए अलग से एक व्यवस्था बनाई जावे जिससे किसी भी निर्माण एजेंसी को समस्या ना हो और निर्माण कार्य की गति प्रभावित न हो। संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 100 करोड़ रूपये का एक अतिरिक्त फंड बनाया जाकर काम किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
- Read Also: मॉडर्न लुक के साथ Creta की पुंगी बजाने आ गयी Mahindra की XUV 300 की एडवांस फीचर्स वाली कार
बेहतर कनेक्टिविटी पर दिया जोर
अपर मुख्य सचिव श्री मंडलोई ने इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और मेडिसिटी के प्रेजेंटेशन को देखा अपर मुख्य सचिव ने सभी कार्य योजना पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि उपरोक्त कार्य योजना बेहतर है। कार्य योजना समय पर पूर्ण कर लेने पर हम सिंहस्थ-2028 में बेहतर कनेक्टिविटी बना पाएंगे सभी अधिकारियों को उन्होंने समयबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश भी दिए हैं।