New Elevated Corridor MP: एमपी के लिए एक और 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर मंजूर, 700 करोड़ रुपये में बनेगा

By
On:

New Elevated Corridor MP: मध्यप्रदेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा सड़क परियोजनाओं की एक-एक कर जैसे बौछार ही की जा रही है। पिछले कुछ समय में प्रदेश के लिए भारी भरकम लागत के कई नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और कॉरिडोर मंजूर किए जा चुके हैं। इसी श्रृंखला में राजधानी भोपाल के प्रस्तावित एक 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर को भी केंद्र से मंजूरी मिल गई है। इस पर करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर भोपाल में नर्मदापुरम रोड से एंप्री तक बनेगा। पिछले महीने ही केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी द्वारा इसके निर्माण को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अब इस 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई और लागत को लेकर भी केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। जिससे इसका निर्माण कार्य शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी अक्टूबर 2023 में मिल चुकी थी।

कहां से कहां तक बनेगा यह कॉरिडोर

यह कॉरिडोर रत्नागिरी चौराहे से शुरू होगा और कालीबाड़ी, बरखेड़ा, डीआरएम तिराहा होते हुए एंप्री तक जाएगा। इस 8 किलोमीटर की दूरी को यह कॉरिडोर कम करके 5 किलोमीटर कर देगा। इससे कम समय से सफर तय हो सकेगा।

इन क्षेत्रों का आसान हो सकेगा सफर

इस कॉरिडोर के बनने से मिसरोद व आगे 11 मिल तक का सफर आसान हो सकेगा। यही नहीं इस कॉरिडोर के कारण नर्मदापुरम मार्ग से जाने वाले और इंदौर, जयपुर, ग्वालियर, मुंबई की ओर जाने वालों की राह भी आसान हो सकेगी। इन शहरों की ओर बिना किसी परेशानी के जाया जा सकेगा।

ब्रिज फंड से मिलेगी कॉरिडोर को राशि

इस कॉरिडोर के लिए राशि केंद्र के ब्रिज फंड से मुहैया कराई जाएगी। इस फंड से राशि मिलने से राशि की कमी नहीं पड़ती। जिससे काम तेजी से पूरा होता है। यह कॉरिडोर एक नए बायपास के रूप में भी सेवाएं देगा। वर्तमान में 11 मिल बायपास है, लेकिन वह शहर के भीतर स्थानीय परिवहन के लिए उपयोग किया जाएगा।

इस तरह से होगी परिवहन में आसानी

यह एलिवेटेड कॉरिडोर मिसरोद से एंप्री तक 6 लेन रोड से जोड़ कर बनाया जाएगा। इससे यह लाभ होगा कि मिसरोद की ओर से आने वाला यातायात 6 लेन पर 7 किलोमीटर तक चलने के बाद इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर जा जाएगा। यहां से रत्नागिरी तिराहा से सीधे अयोध्या बायपास पर पहुंच सकेगा। फिर वहां से गांधीनगर, एयरपोर्ट व बैरागढ़ की ओर से जा सकेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment