New Elevated Corridor MP: मध्यप्रदेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा सड़क परियोजनाओं की एक-एक कर जैसे बौछार ही की जा रही है। पिछले कुछ समय में प्रदेश के लिए भारी भरकम लागत के कई नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और कॉरिडोर मंजूर किए जा चुके हैं। इसी श्रृंखला में राजधानी भोपाल के प्रस्तावित एक 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर को भी केंद्र से मंजूरी मिल गई है। इस पर करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यह 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर भोपाल में नर्मदापुरम रोड से एंप्री तक बनेगा। पिछले महीने ही केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी द्वारा इसके निर्माण को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अब इस 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई और लागत को लेकर भी केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। जिससे इसका निर्माण कार्य शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी अक्टूबर 2023 में मिल चुकी थी।
कहां से कहां तक बनेगा यह कॉरिडोर
यह कॉरिडोर रत्नागिरी चौराहे से शुरू होगा और कालीबाड़ी, बरखेड़ा, डीआरएम तिराहा होते हुए एंप्री तक जाएगा। इस 8 किलोमीटर की दूरी को यह कॉरिडोर कम करके 5 किलोमीटर कर देगा। इससे कम समय से सफर तय हो सकेगा।
इन क्षेत्रों का आसान हो सकेगा सफर
इस कॉरिडोर के बनने से मिसरोद व आगे 11 मिल तक का सफर आसान हो सकेगा। यही नहीं इस कॉरिडोर के कारण नर्मदापुरम मार्ग से जाने वाले और इंदौर, जयपुर, ग्वालियर, मुंबई की ओर जाने वालों की राह भी आसान हो सकेगी। इन शहरों की ओर बिना किसी परेशानी के जाया जा सकेगा।
ब्रिज फंड से मिलेगी कॉरिडोर को राशि
इस कॉरिडोर के लिए राशि केंद्र के ब्रिज फंड से मुहैया कराई जाएगी। इस फंड से राशि मिलने से राशि की कमी नहीं पड़ती। जिससे काम तेजी से पूरा होता है। यह कॉरिडोर एक नए बायपास के रूप में भी सेवाएं देगा। वर्तमान में 11 मिल बायपास है, लेकिन वह शहर के भीतर स्थानीय परिवहन के लिए उपयोग किया जाएगा।
- Read Also: New Airport MP: एमपी को मिला एक और एयरपोर्ट, राज्य सरकार ने दी 292 एकड़ जमीन, बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी
इस तरह से होगी परिवहन में आसानी
यह एलिवेटेड कॉरिडोर मिसरोद से एंप्री तक 6 लेन रोड से जोड़ कर बनाया जाएगा। इससे यह लाभ होगा कि मिसरोद की ओर से आने वाला यातायात 6 लेन पर 7 किलोमीटर तक चलने के बाद इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर जा जाएगा। यहां से रत्नागिरी तिराहा से सीधे अयोध्या बायपास पर पहुंच सकेगा। फिर वहां से गांधीनगर, एयरपोर्ट व बैरागढ़ की ओर से जा सकेगा।