New Airport MP: एमपी को मिला एक और एयरपोर्ट, राज्य सरकार ने दी 292 एकड़ जमीन, बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

By
On:

New Airport MP: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर में एक ओर जहां कई नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है वहीं एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में एक और एयरपोर्ट मंजूर किया गया है। यह एयरपोर्ट खासा बड़ा होगा, जिससे अनेक उड़ानें संचालित हो सकेंगी।

यह नया एयरपोर्ट शिवपुरी में बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 292 एकड़ जमीन की मंजूरी भी दे दी है। जमीन स्वीकृति के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है। इतने बड़े क्षेत्र में विकसित होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एयरपोर्ट काफी बड़ा होगा। बड़ा एयरपोर्ट होने से यहां से काफी अधिक संख्या में उड़ानें संचालित हो सकेंगी।

कुछ समय पहले ही शुरू हुआ सतना एयरपोर्ट

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही प्रदेश के सतना में बने एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ था। उसके बाद अब हवाई यात्रा के शौकिनों को शिवपुरी में एयरपोर्ट की स्वीकृति की खुशखबरी मिली है। अभी शिवपुरी में हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) है। इसे ही एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। यह कार्य भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद यहां से एटीआर-72 जैसे विमान भी ऑपरेट हो सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई खुशी

शिवपुरी में एयरपोर्ट के लिए 292 एकड़ भूमि की मंजूरी पर गुना-शिवपुरी सांसद और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जताई है। उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए उन्होंने ही गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट मंजूर किए थे।

विकास और पर्यटन को लगेंगे नए पंख: सिंधिया

अपने एक्स हैंडल पर किए ट्विट में उन्होंने लिखा है- मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमिक की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवपुरी में हवाई सेवाओं के संचालन से शहर के विकास और पर्यटन को नए पंख लगेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment