New district of MP: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बनने के आसार है। यह जिला उसी जिले का कुछ हिस्सा हटा कर बनाया जाएगा जहां से हाल ही में एक नया जिला बनाया जा चुका है। यह नया जिला परासिया जिला हो सकता है। इस संबंध में स्थानीय विधायक द्वारा विधानसभा में सवाल उठाया गया था। जिसके जवाब में राजस्व मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई।
परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने जानकारी दी कि परासिया को जिला बनाए जाने के संबंध में कलेक्टर छिंदवाड़ा से प्रस्ताव मिला है। यह प्रकरण परिसीमन आयोग के समक्ष विचाराधीन है।
हाल ही में बना है पांढुर्णा जिला
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा कुछ समय पहले ही छिंदवाड़ा जिले से पांढुर्णा तहसील को तोड़कर नया जिला पांढुर्णा बनाया गया है। अब यदि परासिया जिला भी बनाया जाता है तो छिंदवाड़ा जिला तीन हिस्सों में बंट जाएगा। हालांकि इससे नए जिले के लोगों को कई कार्यों में काफी सहूलियत हो जाएगी।
इन 2 नए जिलों की भी मांग
केवल जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में 2 और जिलों के गठन की भी मांग है। सागर जिले में 12 तहसीलें हैं। इनमें से 2 बड़ी तहसीलों बीना और खुरई को भी जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह मामला भी परिसीमन आयोग के पास है।
क्या है परिसीमन आयोग
गौरतलब है कि लगातार नए संभाग, जिलों और तहसीलों के गठन की मांग को देखते हुए सरकार ने परिसीमन आयोग बनाया है। इस आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार नए संभाग, जिले या तहसील का गठन करती है।