MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। नतीजतन इस सीजन में पहली बार एक ही नहीं बल्कि 3 शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार जा चुका है। वहीं 18 शहरों में 42 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है। आज और कल भी कई जिलों में लू चलने और गर्म रात्रि रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। प्रचंड गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 19 अप्रैल 2025 को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को प्रदेश के 3 शहरों में तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान खजुराहो में 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं गुना में 44.3 और छतरपुर के नौगांव में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। अन्य शहरों में तापमान काफी अधिक हो चुका है। इनमें सागर, रतलाम, सीधी में 43.8 तथा दमोह में 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
शहरों में तापमान की स्थिति (MP Weather Update)
प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर में 43, उज्जैन में 42.8, भोपाल में 42.2, जबलपुर में 42.1 और इंदौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। भोपाल में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। यही नहीं अन्य 28 शहरों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। ऐसा भी सीजन में पहली बार हुआ है जब इतने शहरों में भीषण गर्मी पड़ी है।

अन्य शहरों में तापमान के हाल (MP Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सतना व शाजापुर में 43.1, नर्मदापुरम व रीवा में 42.6, टीकमगढ़ में 42.3, शिवपुरी व रायसेन में 42, मंडला में 42, धार में 41.9, उमरिया में 41.7, खरगौन में 41.4, मलाजखंड में 41, सिवनी में 40.4, बैतूल में 40.2, खंडवा में 40.1 और छिंदवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

न्यूनतम तापमान की यह रही स्थिति (MP Weather Update)
प्रदेश में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में सबसे कम न्यूनतम तापमान शहडोल के कल्याणपुर व नरसिंहपुर में 22 डिग्री सेल्सियस रहा। इनके अलावा शाजापुर के गिरवर में 22.1, बैतूल में 23, सीधी व पचमढ़ी में 23.4 और छिंदवाड़ा में 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कितनी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होगी।

आज इन जिलों में लू की चेतावनी (MP Weather Update)
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार आज शनिवार को रतलाम, गुना, सीधी, दमोह, सागर जिलों में लू चलेगी। ग्वालियर व मंडला जिलों में गर्म रात्रि रहेगी। वहीं शिवपुरी जिले में दिन में लू चलेगी वहीं रात्रि बेहद गर्म रहेगी।

रविवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Weather Update)
इसके अलावा रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक रतलाम, गुना, सागर, दमोह, सीधी जिलों में दिन में लू चलेगी। वहीं ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला जिलों में गर्म रात्रि रहेगी। इसके साथ ही पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह भी नागरिकों को दी गई है।
इन जिलों में दर्ज की गई बारिश (MP Weather Update)
एक ओर जहां गर्मी ने हलाकान कर रखा है वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश भी हुई। बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। सिवनी में 1.4 और जुन्नारदेव में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं सीहोर, अशोकनगर, सिंगरौली, सागर, रीवा, शाजापुर, गुना, बड़वानी, इंदौर, शहडोल, उज्जैन, आगर मालवा, नर्मदापुरम में आंधी-तूफान चले। नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा में वज्रपात व झंझावत की स्थिति रही।