MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फरवरी माह की शुरूआत से ही मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। यहां कभी तेज गर्मी महसूस होने लगती है तो कभी अगले ही दिन ठंड का पलटवार हो जाता है। प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है। यही कारण है कि बीती रात तापमान में अचानक गिरावट हुई और यह 5.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अब कल से इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 14 फरवरी 2025 को जारी बुलेटिन में जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में शहडोल जिले में शीतलहर का प्रभाव रहा। इसके अलावा नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान 2.1 से 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरे। इसी तरह न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग में काफी (2.1 डिग्री सेल्सियस) गिरे। वहीं भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम (3.9 डिग्री सेल्सियस कम) और शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से कम (2.4 डिग्री सेल्सियस कम) रहे।
तापमान की यह रही प्रदेश में स्थिति
गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडो्रल के कल्याणपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 7.2, राजगढ़ व सीहोर में 7.4, उमरिया में 7.5, सिंगरौली के देवरा में 7.7, मंडला में 7.8, भोपाल में 8.4, जबलपुर में 9, खजुराहो में 9.6, नौगांव में 9.6, पचमढ़ी में 9.6, ग्वालियर में 10, बड़वानी के तालुन में 10.1, सतना में 10.2, बैरसिया में 10.3, बालाघाट के मलाजखंड में 10.3, बैतूल में 10.4, नीमच के मरूखेड़ा में 10.5, उज्जैन में 10.8, गुना में 10.8, रीवा में 11.1, दमोह में 11.2, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 11.3, टीकमगढ़ में 11.3, छिंदवाड़ा में 11.4, रायसेन व सागर में 11.8 और खंडवा में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Read Also : Jio ने गरीब ग्राहकों के लिए लाया ₹175 वाला धमाकेदार रीचार्ज प्लान, कम में अनलिमिटेड डाटा का मजा
खरगौन में सबसे ज्यादा रहा तापमान
इसी तरह अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा खरगौन में 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा खंडवा में 32.1, बड़वानी के तालुन में 31.8, रतलाम में 30 और देवा के कन्नौद में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान पचमढ़ी में 23.4, रायसेन में 25, नौगांव में 25.8, अमरकंटक में 25.6 और जबलपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
चार दिनों में 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। वहीं 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में माध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 से 259 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।