MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बिगड़ा हुआ है। वहीं अगले कुछ दिनों में भी मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने वाला है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर अगले कुछ घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने और आंधी-तूफान चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 1 अप्रैल को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा और इंदौर तथा जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई है। इस दौरान भैंसदेही में 0.2, शाहपुर में 0.1, रहटगांव में 0.1 तथा आष्टा में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर हरदा में 36 और सिहोर में 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।
आज इन जिलों में बारिश की संभावना (MP Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार आज से बुधवार की सुबह तक प्रदेश के नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, मंदसौर, नीमच, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इसके अलावा नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में वज्रपात होने और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। मंदसौर और नीमच जिलों में वज्रपात होने के अलावा 30 से 40 की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

कल इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि (MP Weather Update)
दूसरी ओर बुधवार को प्रदेश के बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, सिहोर, भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, डिंडोंरी, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा में बारिश और वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है।

- Read Also: MP cabinet meeting: एमपी में कर्मचारियों के भत्तों में हुआ इजाफा, महिलाओं को भी मिली यह बड़ी सौगात
ऐसी हैं सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां (MP Weather Update)
- मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य महाराष्ट्र और निकटवर्ती क्षेत्रो में माध्य समुद्रतल से 0.9 किमी की ऊँचाई पर सक्रिय है।
- एक ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ एवं मराठवाड़ा के निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण तक विस्तृत है।
- एक ट्रफ अब मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के चक्रवाती परिसंचरण से कर्नाटक और तमिलनाडु के कोमोरिन क्षेत्र तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चल रहा है।
- 3 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।