MP Weather Alert: अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश, कल से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

By
On:

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम के मिजाज ठीक नहीं चल रहे हैं। रोजाना कहीं न कहीं बारिश, ओलावृष्टि व वज्रपात की स्थिति बन रही है। अभी भी मौसम पूरी तरह से खुल नहीं पाया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा कल 16 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है।

सोमवार को प्रदेश के सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल आदि जिलों में बादल छाए रहे। पूर्वी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और बौछारें भी पड़ी। हालांकि अधिकांश स्थानों पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी झेलना पड़ा। इन सबके बावजूद प्रदेश के आसपास सक्रिय सिस्टमों के कारण अभी भी बादल छाने और बारिश की स्थिति बन रही है।

इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश (MP Weather Alert)

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में जबलपुर संभाग में कुछ जगह बारिश होने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल संभाग के रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल व अनूपपुर में बारिश होने और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

कल से कई जिलों में चल सकती है लू (MP Weather Alert)

इधर सिस्टमों के कमजोर पड़ने से अब मौसम भी बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिक पीके रायकवार के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। वहीं मंगलवार से मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। 16 और 17 अप्रैल को खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन आदि जिलों में लू की स्थिति बन सकती है। तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम (MP Weather Alert)

गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा खरगौन, खंडवा और मंडला में कुछ स्थानों पर ओले गिरे। वहीं कई जिलों में झोकेदार हवाएं और आंधी चली। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घंटनाएं भी हुईं।

यहां देखें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन… (MP Weather Alert)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment