MP summer vacation in schools 2025: आखिरकार बच्चों की मुराद पूरी हो ही गई। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश (MP summer vacation in schools 2025) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है। छुट्टियों का शेड्यूल जारी होते ही बच्चे भी छुट्टी के लिए प्लान तैयार करने में जुट गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर सत्र 2025-26 के अनुसार यह छुट्टियां घोषित की गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि शिक्षकों के लिए अलग है और विद्यार्थियों के लिए अलग है। विद्यार्थियों को शिक्षकों के मुकाबले ज्यादा दिनों के अवकाश का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शेड्यूल (MP summer vacation in schools 2025)
मध्यप्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों की छुट्टियां रहेगी। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक 31 दिन की छुट्टियां रहेंगी। शिक्षकों को 1 जून से स्कूल में हाजिर होकर नए सत्र की तैयारियां करना होगा। दूसरी ओर विद्यार्थियों को 16 जून से स्कूल आना होगा। इधर अभी इस पूरे अप्रैल के महीने भर भी उन्हें स्कूल जाना होगा।

दशहरे में मात्र 3 दिनों की ही छुट्टियां (MP summer vacation in schools 2025)
पहले दशहरा और दीपावली पर लंबी छुट्टियां स्कूलों में रहती थी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस साल दशहरा पर्व पर केवल 3 दिनों की छुट्टियां मिलेगी। यह छुट्टियां 1 से 3 अक्टूबर तक रहेगी।
दीपावली पर भी छह दिनों की ही छुट्टी (MP summer vacation in schools 2025)
इसी तरह दीपावली पर्व पर भी बच्चों को बहुत ज्यादा छुट्टियां नहीं मिलेगी। दीपावली पर केवल 6 दिनों का अवकाश रहेगा। यह अवकाश 18 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक रहेगा।
शीतकालीन अवकाश इतने दिनों का (MP summer vacation in schools 2025)
शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी स्कूल शिक्षा विभाग ने कर दी है। शीतकालीन अवकाश 5 दिनों के रहेंगे। यह अवकाश 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी 2026 तक रहेंगे।