Hero Splendor Plus 2025: हीरो की इस बाइक की हो रही दनादन सेल, 80 Km माइलेज, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ मचाया तहलका देश और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp के लिए वित्त वर्ष 2024-25 काफी बेहतर गुजरा। कंपनी ने सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि मार्च 2025 और पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसने शानदार बिक्री प्रदर्शन दिया है। आइए, हीरो मोटोकॉर्प की ओवरऑल सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। Hero Splendor Plus 2025
हीरो की इस बाइक की हो रही दनादन सेल
डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ मचाया तहलका कंपनी ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि उसने मार्च 2025 में कुल 5,49,604 यूनिट सेल की हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बेची गई 4,90,415 यूनिट की तुलना में 12.07 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है। अगर मासिक बढ़ोतरी की बात करें, तो फरवरी 2025 में बिकी 3,88,068 यूनिट के मुकाबले कंपनी को 41.63% की बढ़त देखने को मिली। Hero Splendor Plus 2025
Hero Splendor Plus सेल
हीरो की इस बाइक की हो रही दनादन सेल, 80 Km माइलेज, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ मचाया तहलका मासिक बिक्री का अलग-अलग विश्लेषण करें, तो Hero MotoCorp ने घरेलू बाजार के अंदर मार्च 2025 में कुल 5,10,086 यूनिट सेल की हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 11.07% की अच्छी वृद्धि और मासिक आधार पर 42.76% की बढ़ोतरी है। वहीं, कंपनी ने 39,518 यूनिट विदेशी बाजारों में भी भेजी हैं, जो पिछले साल की तुलना में 25.38% की वृद्धि को दर्शाता है। Hero Splendor Plus 2025
Hero Splendor Plus
इस बाइक की हो रही दनादन सेल बिक्री के आंकड़ों से सामने आया है कि कंपनी के लिए मोटरसाइकिलें सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। कारोबार की रीढ़ बनी हुई बाइक्स ने हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 92 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी निभाई है। वहीं, मार्च 2024 स्कूटरों ने भी 9.21 प्रतिशत का योगदान दिया। पिछले महीने मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 5,06,641 यूनिट और स्कूटरों की बिक्री 42,963 यूनिट रही। Hero Splendor Plus 2025
Hero Splendor Plus का जादू
Hero Splendor Plus 2025: हीरो की इस बाइक की हो रही दनादन सेल, 80 Km माइलेज, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ मचाया तहलका कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान स्प्लेंडर प्लस का है। किफायती कीमत में नई बाइक तलाशने वालों के लिए ये बेहतर ऑप्शन है। इसे अलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट के साथ मात्र 76,306 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। डबल क्रैडल चेसिस पर तैयार ये बाइक ग्रामीण इलाकों में पॉपुलर है। हीरो स्प्लेंडर प्लस को दिया गया 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन 8.02 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 4 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा ये पावरट्रेन एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर तक का क्लेम्ड माइलेज देने में सक्षम है। Hero Splendor Plus 2025