MP Home Stay Villages: एमपी के इन गांवों में भी शुरू होम स्टे, मिट्टी से बने और गोबर से लिपे घरों में ठहर सकेंगे सैलानी

By
On:

MP Home Stay Villages: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की जनजातीय पर्यटन योजना के अंतर्गत बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा के आदर्श ग्राम बाचा और बज्जर वाड़ा में निर्मित ग्रामीण होम स्टे का शनिवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नगर, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे, जनपद सदस्य ग्राम सरपंच उपस्थित थे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहायक निदेशक एसके पांडे भी उपस्थित थे।

ग्राम बाचा में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने भगवान भोलेनाथ के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान आदर्श ग्राम समिति बाचा ने अतिथियों को आदिवासी संस्कृति की कलाकृतियां, जैविक गुड़ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने गोंडी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि जिले का ग्राम बांचा ऐसा पहला गांव है, जो सौर ऊर्जा से खाना बनाता है। लेकिन अब इस ग्राम में ग्रामीण होम स्टे होने से इसकी पहचान देश और विदेश में होगी। यहां आने वाले पर्यटक आदिवासी संस्कृति के लोकनृत्य, लोकगीत, पूजा-पाठ, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, परंपराएं से अवगत होंगे। उन्हें ग्रामीण परिवेश के तहत खेती करना, फसल काटना, बुआई करने के बारे में जानकारी मिलेगी।

होम स्टे के माध्यम से जिले में आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीणों को होम स्टे के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। होम स्टे में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक वातावरण, वन, ग्रामीण परिवेश में शांतिपूर्वक समय बिता सकेंगे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने ग्राम बांचा में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की।

ग्रामीण होम स्टे में सुकून के पल बिता सकेंगे पर्यटक

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री नागर ने कहा कि ग्राम बाचा और बज्जर वाड़ा में होम स्टे बनकर तैयार हैं, जहां अब पर्यटक सुकून के पल बिता सकेंगे। पर्यटकों को गांव की संस्कृति और जनजीवन को करीब से जानने का मौका मिलेगा और पारंपरिक व्यंजन भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही शहरों में बड़े-बड़े होटल व रिसॉर्ट बन गए है, लेकिन आज भी एकांत में रहकर रचनात्मक कार्य होते हैं। साथ ही मन की शांति के लिए एकांत ज्यादा पसंद किया जाता है।

उन्होंने कहा कि गांव के भाग्य के द्वार खोलना हो तो हमें सर्वप्रथम गांव में शिक्षा के द्वार खोलना आवश्यक है। ग्राम बांचा पहले शिक्षित, संगठित बना फिर स्वच्छ बना। ग्राम बांचा सोलर विलेज, वॉटर विलेज के बाद अब टूरिज्म गांव के नाम से जाना जाएगा। ग्राम में पर्यटन होमस्टे होने से अब गांव का नाम इंटरनेट पर होगा।

ग्रामीणों का खान-पान, रीति रिवाज, रहन-सहन सब शुद्ध: विधायक श्रीमती उईके

कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके ने कहा कि हमें अपनी परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति भगवान से मिली है। गांव में ग्रामीणों का खान-पान, रीति रिवाज, रहन-सहन शुद्ध है। इसलिए पर्यटन विभाग ने ग्राम में जागरूकता फैलाने और पर्यटकों का गांव की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए ग्रामीण होमस्टे बनाया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अपनी बोली, भाषा, संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रेरित किया।

अतिथि बैलगाड़ी से पहुंचे होम स्टे तक

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे का उद्घाटन करने पहुंचे अतिथियों का स्वागत गांव में ढोल-बाजों के साथ किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री उईके को कार्यक्रम स्थल से होम स्टे तक बैलगाड़ी से ले जाया गया। खूबसूरत तरीके से सजी यह बैलगाड़ी पर्यटन एक्टिविटी का हिस्सा है। बैलगाड़ी के सफर से सब प्रसन्न दिखाई दिए। गांव में पारंपरिक रूप से बैलगाड़ी को सजाया गया। साथ ही लोक संस्कृति की ढोल की थाप ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान राज्य मंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री मंत्री श्री उईके ने फीता काटकर ग्रामीण होम स्टे का शुभारंभ किया।

जल जीवन मिशन के प्रचार रथ को दिखाई हरी

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके, घोड़ाडोंगरी विधायक और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री नागर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग बैतूल के जल जीवन मिशन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन की जानकारी तथा जल जीवन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment