Logistics Park MP: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कुछ दूर रायसेन जिले की ओबेदुल्लागंज तहसील में स्थित इटायाकलां में रेलवे द्वारा विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है। इस लॉजिस्टिक पार्क के बनने से प्रदेश के विभिन्न जिलों से माल को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के जरिए तेजी से देश के किसी भी हिस्से में पहुंचाया जा सकेगा। यह लॉजिस्टिक पार्क रेलवे द्वारा 98 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
इटायाकलां में वैसे तो रेलवे स्टेशन भी है, लेकिन यह स्टेशन अभी उतना महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है। यहां लॉजिस्टिक केंद्र बन जाने के बाद इसका न केवल महत्व बढ़ जाएगा बल्कि यह गांव व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी बन जाएगा। यह लॉजिस्टिक पार्क बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे से केवल 500 मीटर की दूरी पर और मंडीदीप से 10 किलोमीटर दूर स्थित है।
लॉजिस्टिक पार्क की ऐसी है संरचना
इटायाकलां में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क में ग्राउंड फ्लोर सहित 3 फ्लोर ग्रीन बिल्डिंग रहेंगी। इसमें सोलर हाईब्रिड पॉवर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही डी-कार्बोनाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। इसी कॉम्पलेक्स में रेलवे द्वारा अलग से ऑफिर एरिया भी बनाया जाएगा। इसमें कैंटिन की व्यवस्था रहेगी।
इलेक्ट्रिक मोशन ब्रिज का होगा निर्माण
इस लॉजिस्टिक पार्क में इलेक्ट्रॉनिक मोशन ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें सामान आसानी से लोड किया जा सकेगा। इस पार्क से हर महीने 90 हजार टन और साल भर में 11 लाख टन माल की लोडिंग की जा सकेगी। यह लॉजिस्टिक पार्क करीब 34 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है।
मंडीदीप के पार्क की इतनी है क्षमता
अभी मंडीदीप में जो लॉजिस्टिक पार्क है वह 5 एकड़ जमीन पर बना है। यहां हर महीने 50 हजार टन और साल भर में करीब 6 लाख टन माल की लोडिंग होती है। बढ़ती जरुरतों को देखते हुए अब अधिक क्षमता वाला सर्वसुविधायुक्त लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है।