Local Holiday MP: बीते कुछ समय से मध्यप्रदेश के कई जिलों में होली के बाद धुरेंडी पर्व से भी ज्यादा धूम रंगपंचमी पर रहती है। रंगपंचमी पर इन जिलों में जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाता है। यही कारण है कि लोग यह पर्व अच्छे से मना सके और किसी तरह के शासकीय कार्य में कोई बाधा न आए, इसलिए उन जिलों में इस दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिया जाता है।
इस साल भी कई जिलों के लिए जिला कलेक्टरों द्वारा रंगपंचमी (19 मार्च, 2025) के लिए स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। अवकाश घोषित किए जाने से एक ओर जहां इन जिलों में शासकीय दफ्तर नहीं खुलेंगे वहीं स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। इससे छात्रों के साथ ही शासकीय कर्मचारी भी रंगपंचमी का पर्व बेफिक्र होकर उत्साह के साथ मना सकेंगे।
बैतूल जिला
बैतूल जिले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें पहला स्थानीय अवकाश रंगपंचमी पर्व के लिए ही है। इनके अलावा मां ताप्ती जन्मोत्सव के लिए 2 जुलाई और श्री गणेश चतुर्थी के लिए 27 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
रतलाम जिला
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के मौके पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश रतलाम शहर, जावरा, आलोट और ग्रामीण क्षेत्रों में लागू रहेगा।
उज्जैन जिला
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने भी उज्जैन, घटिया, नागदा और बड़नगर तहसील में 19 मार्च को अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही 19 मार्च को शाम 5 बजे तक संपूर्ण जिले में शुष्क दिवस भी घोषित किया है। इसके चलते वहां शराब दुकानें भी 5 बजे तक बंद रहेंगी।
विदिशा जिला
विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने भी 19 मार्च 2025, बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
भोपाल जिला
राजधानी भोपाल में भी रंगपंचमी की धूम देखते ही बनती है। लिहाजा, यहां भी रंगपंचमी के दिन अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा घोषित इस अवकाश के तहत वल्लभ भवन सहित सभी सरकारी कार्यालय इस दिन बंद रहेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में भी अवकाश रहेगा। रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद रहेंगे।
- Read Also: Mini Brazil MP: एमपी में बसा है मिनी ब्राजील, पीएम ने किया जिक्र तो अब अमेरिका तक हो रहे चर्चे
इंदौर जिला
इंदौर जिले की रंगपंचमी पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां पिछले सौ सालों से रंगपंचमी पर रंगारंग गेर निकाली जाती है। इसमें देश-विदेश से लाखों लोग शामिल होते हैं। इसी के चलते इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 19 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
मंदसौर जिला
मंदसौर जिले में भी कलेक्टर अदिति गर्ग ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसके चलते इस जिले के शासकीय कर्मचारी और स्कूली छात्र भी धूमधाम के साथ रंगपंचमी का पर्व मना सकेंगे।