IMD Alert MP: मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम की दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां कई जिले भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई जिलों में लोग ओलावृष्टि, बारिश और आंधी-तूफान का कहर झेल रहे हैं। अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होने और आंधी-तूफान का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 10 अप्रैल को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर, चंबल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। वहीं पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में ओलावृष्टि हुई। दूसरी ओर धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, गुना में लू का प्रभाव रहा। इंदौर, खंडवा, सतना, उमरिया, दमोह, नर्मदापुरम में गरम रात रही। ग्वालियर में तीव्र गरम रात रही।
कहां कितनी बारिश हुई दर्ज (IMD Alert MP)
प्रदेश के सौसर में 26.1, बैहर में 14, छिंदवाड़ा में 12.6, मतालखंड में 9.8, कुरई में 7.6, लांजी में 7.0 परसवाड़ा में 25, बिछिया में 1.3, बरघाट में 1.3, तिरोड़ी में 1, बैतूल में 1, मुलताई में 1, बजाग में 0.8 और करांजिया में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, उत्तर गुना, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, निवाड़ी, उत्तर छतरपुर, बालाघाट, डिंडोरी और दक्षिण सागर जिलों में वज्रपात होने के साथ ही आंधी-तूफान चले।
अधिकतम तापमान फिर 44 के पार (IMD Alert MP)

प्रदेश में अधिकतम तापमान एक बार फिर 44 डिग्री के पार हो गया है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रतलाम और राजगढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नर्मदापुरम में 43.3, बड़वानी के तालुन में 43.1, धार में 42.7, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। बैतूल में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
सबसे कम अधिकतम तापमान वाले स्थानों में अनूपपुर के अमरकंटक में 33.5, पचमढ़ी में 35.6, बालाघाट के मलाजखंड में 38, छिंदवाड़ा और सिवनी में 38.2 और सतना के चित्रकूट में 38.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
न्यूनतम तापमान की यह रही स्थिति (IMD Alert MP)

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बालाघाट के मलाजखंड में 19.1, छिंदवाड़ा में 19.2, नरसिंहपुर में 19.4 और मंडला में 20.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। बैतूल में 22.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
इसी तरह सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान वाले स्थानों में खंडवा में 28.4, बड़वानी के तालुन में 27.5, ग्वालियर, देवास के कन्नौद और शिवपुरी में 27.3, सीहोर के भैरूंदा में 27.2 और नर्मदापुरम में 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
इन जिलों में बारिश की दी चेतावनी (IMD Alert MP)
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें नर्मदापुरम्, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों में बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (IMD Alert MP)
- धार, उज्जैन, दमोह जिलों में गर्म रात्रि रहने और लू चलने की चेतावनी दी है।
- अशोकनगर जिले में लू चलने, वज्रपात होने और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।
- नर्मदापुरम जिले में लू चलने, गर्म रात्रि रहने, वज्रपात होने और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।
- छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात होने, आंधी-तूफान चलने, 40 से 50 की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है।
- रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (IMD Alert MP)
- राजगढ़, बड़वानी, शाजापुर, आगर, पन्ना, सागर, जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है।
- खरगौन, इंदौर, जिलों में गर्म रात्रि रहने का अलर्ट है।
- शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में लू चलने, वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
- बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, सेवा, मऊगंज, जितों में वज्रपात होने, 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है।
- अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जिलों में वज्रपात होने और 30 से 40 की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है।