Betul-Khandwa National Highway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बैतूल-खंडवा नेशनल हाईवे (एनएच-347बी) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 1200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एनएचएआई ने शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 42 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। जिसके लिए किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बैतूल-खंडवा सेक्शन (एनएच-347बी) का बैतूल से मोहदा (90 किलोमीटर) और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण किया जाना है। जिसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये है। एनएचएआई ने इस कार्य के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट में बैतूल तहसील में हिवरखेड़ी से गौनीघाट तक 10 किलोमीटर और भैंसदेही तहसील क्षेत्र में 50 किलोमीटर मार्ग का निर्माण होगा। वहीं कुल 90 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।
एनएचएआई ने जारी किया नोटिफिकेशन (Betul-Khandwa National Highway)
इस हाईवे के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। अनुमान है कि इस चरण में बैतूल तहसील क्षेत्र में ही 10 किलोमीटर सड़क के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के बदले लगभग चार करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जाएगा। एनएचएआई की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल्द ही इस परियोजना के लिए टेंडर और प्रकाशन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
42 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण (Betul-Khandwa National Highway)
इस निर्माण कार्य के लिए 260 खसरों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी, जिसमें सरकारी और निजी जमीन दोनों शामिल हैं। इससे संबंधित किसानों को चिन्हित किया जा चुका है। कुल मिलाकर 42 हेक्टेयर जमीन इस परियोजना में जाएगी। जिसके बदले किसानों को अच्छी राशि प्राप्त होगी।
कम समय में पूरा हो सकेगा सफर (Betul-Khandwa National Highway)
यह टू-लेन सड़क भैंसदेही क्षेत्र में लगभग 50 किलोमीटर तक फैली होगी, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा और आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके पूर्ण होने के बाद बैतूल से खंडवा तक का सफर काफी आसानी से और कम समय में पूरा हो सकेगा।