High tension line rules: एमपी में हाईटेंशन लाइन के पास बने मकानों पर एक्शन शुरू, 900 लोगों को थमाए गए नोटिस

By
On:

High tension line rules: मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांस्को) ने ऐसे मकानों और अन्य निर्माण कार्यों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है जो नियमों के विरुद्ध हाईटेंशन लाइन के बिलकुल पास बने हैं। ऐसी ही एक कार्यवाही में आज एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के समीप के तीन अनाधिकृत निर्माण कार्यों को एमपी ट्रांसको के अधिकारियों की उपस्थिति में तोड़ा गया। कुछ दिन पूर्व शारदा नगर, नारियल खेड़ा, भोपाल से गुजर रही 132 केव्ही भोपाल-लालघाटी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण दो रहवासी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

एमपी ट्रांसको के भोपाल में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके दुबे ने बताया कि विगत 12 अप्रैल को शारदा नगर, नारियल खेड़ा, भोपाल क्षेत्र में 132 केवी भोपाल-लालघाटी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन में ट्रिपिंग आई थी। इससे संबंधित लाइन में 9 मिनिट का व्यवधान रहा।

लाइन पेट्रोलिंग करने पर यह संज्ञान में आया कि उक्त क्षेत्र से जा रही एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के बिल्कुल समीप एक मकान में सीमेंट की चादर का शेड लगाने के दरम्यांन यह हादसा हुआ, जिसमें दो व्यक्ति फरहान खान एवं गुडडू खान इस एक्सट्रा हाईटेंशन लाइन के इंडक्शंन जोन में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद क्षेत्र में मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एमपी ट्रांसको द्वारा यह कार्रवाई की गई।

इन निर्माणों को तोड़ा गया (High tension line rules)

एमपी ट्रांसको द्वारा की गई कार्रवाई में गुडडू खान मकान नंबर 470, खलील खान मकान नंबर 448 एवं नसीम खान मकान नंबर 361 के शारदा नगर, नारियल खेड़ा स्थित आवासों के अनाधिकृत एवं मानव जीवन के लिए घातक निर्माणों को तोड़ा गया।

भोपाल में दिये गये 900 नोटिस (High tension line rules)

एसीई श्री दुबे ने बताया कि भोपाल में ऐसे लगभग 275 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां किए गए निर्माण मानव जीवन के लिए घातक और असुरक्षित है। यहाँ अनाधिकृत निर्माण पाया गया है, उनके भवन मालिकों को करीब 900 नोटिस विगत वर्षों में जारी किये गए हैं। हादसों के लिए अति संवेदनशील इन क्षेत्रों के मकान मालिकों को पूर्व में भी नोटिस जारी किये गए हैं। अब उन्हें पुनः नोटिस देने के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी समझाइश दी जा रही है।

भोपाल के यह हैं संवेदनशील क्षेत्र (High tension line rules)

भोपाल में मानव जीवन के लिए घातक और संवेदनशील एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइन के समीप जहां निर्माण हुए हैं उनमें गोविंदपुरा इंड्रस्टियल एरिया, करौंद, रतनपुरा कॉलोनी, देवकीनगर, लालघाटी, नारियल खेड़ा, जैन कॉलोनी, आनंद नगर, मारूति सुजुकी पेंटिग फैक्ट्री, साईनाथ इंटरप्राईजेस, विश्वकर्मा नगर शिव नगर, बैरागढ़, रतन कालोनी शारदा नगर के क्षेत्र शामिल हैं।

कार्रवाई में ये रहे शामिल (High tension line rules)

अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई में एमपी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता रवि चौरसिया, सहायक अभियंता अंकित महरोलिया, वरिष्ठ लाइन मैन स्टाफ पूनाजी गलफाट, राम प्रीत, आउटसोर्स कर्मी सतीश और राजेन्द्र भारती सहित अन्य शामिल रहे, जिन्होंने पूरी सजगता और सतर्कता से मानव जीवन के लिए घातक इन निर्माणों को तुड़वाकर उनका जीवन सुरक्षित किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment