Bhopal Metro Rail Project: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जल्द ही मेट्रो से यात्रा करने का अवसर लोगों को मिलने वाला है। मेट्रो रेल कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि भोपाल में 15 अगस्त से मेट्रो रेल सेवा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स के बीच 6.22 किलोमीटर में मेट्रो रेल चलेगी। इसके लिए ट्रायल रन भी हो चुका है।
भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने भी मीडिया से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने भी इसका निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान मेट्रो रेल के अधिकारियों ने बताया कि सभी रूटों पर ट्रेन शुरू होने में 2 से 3 साल का समय लगेगा।
पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स तक
पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स भोपाल तक मेट्रो ट्रेन चलेगी। इस पर 8 स्टेशन हैं। इस पर सिविल और सिस्टम एकीकरण चल रहा है। हबीबगंज रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी पूरा हो चुका है। पहले चरण के लिए 27 ट्रेनों का ऑर्डर दिया गया है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत कुल 31 किलोमीटर लंबा नेटवर्क रहेगा।
- Read Also: Cobra amazing video: प्यास से बेहाल था कोबरा, गटागट पी गया दो बोतल पानी, घुस गया था घर के भीतर
बड़ोदरा में बन रही मेट्रो के लिए बोगियां
गौरतलब है कि भोपाल मेट्रो के लिए 81 बोगियां बड़ोदरा की कंपनी एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड बना रही है। ट्रेन के एक सेट में 3 बोगियां होंगी। इसमें 970 यात्री सफर कर सकेंगे। यह बोगियां ऐसी बनाई जा रही है कि भीड़ बढ़ने पर भी यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। मेट्रो के डिपो सुभाष नगर, रत्नागिरी और करोंद में बनाए जा रहे हैं।