Ordnance Factory Recruitment 2025: 21 साल से 30 साल युवाओ के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली बम्पर भर्ती, मिलेगी पूरी 60 हजार रूपये सैलरी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेदक(OFMK) ने स्पेशलिस्ट इंजीनियर-M (मैकेनिकल), डिजाइन इंजीनियर-M (मैकेनिकल), डिजाइन इंजीनियर-EE (इलेक्ट्रिकल) और डिज़ाइन असिस्टेंट-E (इलेक्ट्रिकल) के अलग-अलग पोस्ट्स के लिए वेकेंसी निकाली है. जो भी इंटरेस्टेड और एलिजिबल कैंडिडेट इन पोस्ट्स से रिलेटेड क्वालिफिकेशन्स रखते हैं, वो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट avnl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की इस रिक्रूटमेंट के थ्रू टोटल सेवन पोस्ट्स भरी जाएंगी. कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन के पब्लिकेशन की डेट से 21 दिनों के अंदर अप्लाई करना होगा. Ordnance Factory Recruitment 2025
Ordnance Factory Recruitment 2025 Vacancy Details
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट 2025: वेकेंसी डिटेल्स ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ये पोस्ट्स रिक्रूट किए जाएंगे:-
- एनालिसिस इंजीनियर- M (मैकेनिकल) – 1
- डिजाइन इंजीनियर- M (मैकेनिकल) – 4
- डिजाइन इंजीनियर- EE (इलेक्ट्रिकल) – 1
- डिजाइन असिस्टेंट- E (इलेक्ट्रिकल) – 1
- टोटल नंबर ऑफ पोस्ट्स- 7
Ordnance Factory Recruitment 2025: 21 साल से 30 साल युवाओ के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली बम्पर भर्ती, मिलेगी पूरी 60 हजार रूपये सैलरी
Ordnance Factory Recruitment 2025 Eligibility Criteria
Ordnance Factory Recruitment 2025: 21 साल से 30 साल युवाओ के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली बम्पर भर्ती, मिलेगी पूरी 60 हजार रूपये सैलरी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स: कैंडिडेट्स ने रिलेटेड फील्ड में BE या BTech कंप्लीट किया होना चाहिए.
एज लिमिट: जो भी कैंडिडेट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने का सोच रहे हैं, उनकी एज लिमिट 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. Ordnance Factory Recruitment 2025
Ordnance Factory Recruitment 2025 How to Apply?
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट 2025: अप्लाई कैसे करें? इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेदक की ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसे फिल करके और सभी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपीज के साथ लास्ट डेट से पहले नीचे दिए गए एड्रेस पर भेज सकते हैं: Deputy General Manager/Human Resource, Ordnance Factory Medak, Yeddumailaram, District: Sanga Reddy, Telangana – 502205 Ordnance Factory Recruitment 2025
Ordnance Factory Recruitment 2025 Application Fee
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट 2025: एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी कैंडिडेट्स को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एप्लीकेशन फी के तौर पर Rs 300 पे करना होगा. SC/ST/PWD/फीमेल/एक्स-सर्विसमैन कैंडिडेट्स को फी से छूट दी गई है. फीस SBI कलेक्ट के थ्रू पे की जा सकती है. Ordnance Factory Recruitment 2025
Ordnance Factory Recruitment 2025 Selection Process
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट 2025: सिलेक्शन प्रोसेस जो भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने का सोच रहा है, उसका सिलेक्शन इंटरव्यू/ डिस्कशन के बेसिस पर होगा. ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, “ये एंगेजमेंट प्योरली एक टेम्परेरी और एड-हॉक एंगेजमेंट है एक फिक्स्ड टर्म के लिए टेम्परेरी फंक्शनल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए. ये एंगेजमेंट फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगा. ये एंगेजमेंट शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू के थ्रू सिलेक्शन पर बेस्ड है.” Ordnance Factory Recruitment 2025
Ordnance Factory Recruitment 2025 Salary Details
Ordnance Factory Recruitment 2025 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट 2025 सैलरी डिटेल्स:-
- इंजीनियर-M (मैकेनिकल): 60,000 रुपये महीना
- डिज़ाइन इंजीनियर-M (मैकेनिकल): 50,000 रुपये महीना
- डिज़ाइन इंजीनियर-EE (इलेक्ट्रिकल): 50,000 रुपये महीना
- डिज़ाइन असिस्टेंट-E (इलेक्ट्रिकल): 40,000 रुपये महीना