NPCIL Bharti 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू है. ये भर्ती असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन के कुल 391 पदों के लिए निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की सोच रह हैं तो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर लें. भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2025 है. NPCIL Bharti 2025.
Details of the posts
- 1. टाइपेड्री ट्रेनी/ टेनीशियन – 226
- 2. टाइपेड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिटेंट (ST/SA)- 82
- 3. असिटेंट साइंटिट B- 45
- 4. असिटेंट ग्रेड 1 (HR)- 22
- 5. असिटेंट ग्रेड 1 (C&MM) – 10
- 6. असिटेंट ग्रेड 1- (F&A) 4
- 7. टेनीशियन C (X-Ray Technician)- 1
- 8. नर्स A – 1
यह भी पढ़े : Goverment Jobs :10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी हजारों पदों के लिए जल्द करें आवेदन
Who can apply?
NPCIL Bharti 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग योग्यता तय की गई है. ऐसे में आवेदन से पहले उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. वहीं, इस भर्ती के लिए केवल वो ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र कम से कम 18 साल और 30 साल के बीच हो. इसके साथ ही वैकेंसी के अप्लाई करते वक्त आपको फीस भी देनी होगी, जो पदों के हिसाब से अलग-अलग है. NPCIL Bharti 2025.
भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन
NPCIL Bharti 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन की आखरी तारीख
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड आवेदन लिंक – https://www.npcilcareers.co.in/KGS20251203/candidate/Default.aspx