MPESB Excise Constable Bharti 2025: आबकारी विभाग में आरक्षक के पदों पर निकली सीधी भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

By
On:

MPESB Excise Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) ने आबकारी कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती और बैकलॉग भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 6 मार्च 2025 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। कुल 248 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा तिथि और समय

इस भर्ती के लिए परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी।

योग्यता मानदंड

इस पद के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 01.01.2024 को उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हिंदी/अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का स्तर हाई स्कूल स्तर का होगा। सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान से 40 अंकों के प्रश्न, बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान एवं सरल अंकगणित से 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी) को केवल 250 रुपये देने होंगे।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर आबकारी कांस्टेबल रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • अब फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment