MP Employee News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारियों का 8 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इससे इन अल्प वेतन वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। अब यह लंबित वेतन भुगतान 25 फरवरी 2025 तक करने के आदेश जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त ने जारी किए हैं। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग के निर्देश पर की गई है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने सार्थक पहल की, जिसके चलते जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को वेतन भुगतान न करने के संबंध में लिखित जानकारी दी थी। इसके बाद प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लंबित वेतन भुगतान तत्काल करने के आदेश आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए हैं।
अब पांच दिवस में समस्त स्थाई कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं अंशकालीन कर्मचारियों को 8 माह का लंबित वेतन भुगतान मिल जाएगा। जनजातीय कार्य विभाग में अनियमित कर्मचारियों के वेतन भुगतान के बजट आवंटन में लंबे समय से देरी की जा रही है। जबकि शासन के आदेश है कि अनियमित कर्मचारियों को माह की 5 तारीख के बीच वेतन भुगतान कर दिया जाए।
इसके बावजूद जनजातीय कार्य विभाग में अनियमित कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामले को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण कर्मचारी मंच को संघर्ष करना पड़ा है। यदि आगे भी जनजातीय कार्य विभाग के अनियमित कर्मचारियों के वेतन भुगतान में विलंब किया गया, तो मप्र कर्मचारी मंच आंदोलन करेगा।