Govt Job MP 2025: मध्यप्रदेश के सारणी और चचाई ताप विद्युत गृहों में पिछले दिनों स्वीकृत की गई नई इकाइयों की स्थापना के लिए सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। अब यहां नए पदों को सृजन करने का अहम फैसला भी ले लिया गया है। दोनों जगह नई इकाइयों के लिए कुल 1017 नए अधिकारी और कर्मचारियों के पद सृजित किए गए हैं।
इनमें से आधे से अधिक पद सारणी की नई इकाई के लिए मिलेंगे। ऐसे में सारणी क्षेत्र के दिन एक बार फिर फिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सारणी की खोई हुई रौनक कर्मचारियों के पद सृजन होने के बाद वापस लौट जाएगी। राज्य सरकार ने सारणी में 660 मेगावाट की नई यूनिट स्थापित करने के लिए पिछले दिनों टेंडर की प्रक्रिया पूरी की थी। कुछ दिनों बाद यहां पर काम भी शुरू होने वाला है।
सरकार ने अनुमोदन कर दी स्वीकृति
इसके पहले सरकार ने सारणी के साथ चचाई में नई यूनिट के स्थापना के पहले कुल 1017 पद स्वीकृत किए हैं। सरकार की पहल पर मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी की संगठनात्मक संरचना का अनुमोदन करते हुए सरकार ने इन पदों को स्वीकृति दे दी है।
ऊर्जा मंत्री ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी
इस संबंध में खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए पदों की स्वीकृति संबंधी बात कही है। नई विद्युत इकाइयों और मेगावाट, मानव संसाधन की संख्या राष्ट्रीय स्तर के समतुल्य हो जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नई यूनिट के लिए नई भर्तियां भी होगी और यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
खोया अस्तित्व वापस लाने का प्रयास
सरकार के इस फैसले पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सारणी में नई यूनिट स्थापित करने के लिए काफी प्रयास किए गए थे। इसके सकारात्मक प्रयास सामने आए हैं। नई यूनिट के लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं। सरकार ने नए पद सृजन कर क्षेत्र को रोजगार प्रदान करने की दिशा में बड़ा फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को यह निर्णय ऊर्जा विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि सारणी में नई यूनिट स्थापित होने पर सैकड़ों युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। नए पद सृजन करने पर डॉ. पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का आभार भी माना है।