Fraud in the name of job: वल्लभ भवन भोपाल में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12.45 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार

By
On:

Fraud in the name of job: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 2 लोगों से 12.45 लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल तीन पीड़ितों की जानकारी सामने आई है। वहीं पीड़ितों की संख्या भी बढ़ सकती है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 फरवरी 2025 को फरियादी सुनील यादव पिता सुशील यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बीजादेही, थाना बीजादेही) द्वारा थाना बीजादेही में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब 02 वर्ष पूर्व राजेश यादव पिता रामगोपाल यादव (निवासी ग्राम धामन्या, थाना बीजादेही) तथा अमित देशमुख (निवासी भोपाल) द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड-2 तथा सहायक ग्रेड-3 के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक तथा उनके साथी दिलीप यादव एवं राकेश यादव से कुल 12,45,000 रुपये की ठगी की गई।

आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, एक गिरफ्तार

प्राप्त शिकायत पर थाना बीजादेही में आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी अमित देशमुख पिता राजेश देशमुख (निवासी दानिश कुंज, कोलार रोड, भोपाल) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार तथा नौकरी लगाने से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

अन्य आरोपी भी हो सकते धोखाधड़ी में शामिल

पुलिस की प्रारंभिक विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में तीन आवेदकों से ठगी की पुष्टि हुई है, जिनसे लाखों रुपये की ठगी की गई है। जब्त दस्तावेजों के अनुसार अन्य 10-12 लोगों से भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने के प्रमाण मिले हैं।

पुलिस ने आम लोगों से की यह अपील

बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशानुसार बीजादेही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर आमजन से अपील की गई है कि वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment