Vikram Vyapar Mela 2025: मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर में लगे विक्रम व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर टैक्स में भारी छूट मिल रही है। यही कारण है कि इस मेले से वाहनों की खरीदी करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। वहीं अधिक से अधिक लोग इस मेले का लाभ ले सकें, इसलिए मेला अवधि भी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम व्यापार मेले की अवधि आगामी 9 अप्रैल तक बढ़ाई गई है।
इसी अनुक्रम में के परिवहन सचिव मनीष सिंह ने आदेश जारी किए है। मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये, राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।
- Read Also: Eid Offer On AC: ईद पर TATA आधी कीमत पर दे रहा AC, अन्य भी कई चीज़ो पर मिल रही है बम्पर छूट
अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में करते हुये, राज्य सरकार ने अधिसूचना में विहित की गई शर्तों के अध्यधीन रहते हुए अधिसूचना के माध्यम से दी गई छूट की समय-सीमा 9 अप्रैल 2025 तक के लिये, वर्तमान में जारी विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि तक के लिए वृद्धि की गई है। मतलब अब जो वाहन 9 अप्रैल तक ख़रीदे जायेंगे उन पर भी टैक्स में यह छूट प्राप्त होगी।