Tesla Car Price In India 2025: भारत में टेस्ला के पहले इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी, टेस्ला कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, ये दो मॉडल आ सकते बाजार में भारत में टेस्ला की कार को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही है. लगातार अलग-अलग सूत्रों से खबर आ रही है कि टेस्ला बहुत जल्द भारत में अपनी कार को लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि भारत में टेस्ला का पहला शोरुम तैयार हो चुका है. इसके लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4003 स्कायर फुट की एक बेहतरीन जगह को चुना गया है.
कितना है शोरुम का किराया? How much is the showroom rent?
Tesla Car Price In India 2025: भारत में टेस्ला के पहले इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी, टेस्ला कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, ये दो मॉडल आ सकते बाजार में
कुछ वक्त पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक व्हीकल Model Y को टेस्ट किया गया था, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुए थे. टेस्ला के मालिक एलन मस्क काफी वक्त से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की कोशिश में लगे हैं. टेस्ला ने जिस कुर्ला कॉम्प्लेक्स को अपने शोरुम के लिए फाइनल किया है, उसका किराया करीब 35.26 लाख रुपये है. इसके अलावा टेस्ला कंपनी दिल्ली में भी अपने शोरुम खोलने की तैयारी कर रहा है. कुछ वक्त पहले कंपनी ने कई लोगों को अपनी टीम में शामिल भी किया है.
क्या होगी टेस्ला की कीमत? What will be the price of Tesla?
Tesla Car Price In India 2025: भारत में टेस्ला के पहले इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी, टेस्ला कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, ये दो मॉडल आ सकते बाजार में टेस्ला की गाड़ियों का इंतेजार काफी वक्त से भारतीय ग्राहक कर रहे हैं. टेस्ला पहले अपने Model Y और Model 3 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में लोगों को इन गाड़ियों की कीमत जानने का भी काफी क्रेज है. सूत्रों के मुताबिक सभी टैक्स और बाकी चीजों से गुजरने के बाद टेस्ला की पहली ईवी मॉडल वाई की कीमत करीब 60-70 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है. इस रेंज में भारत में पहले से मर्सिडीज, BMW, Volvo और BYD की गाड़ियां मौजूद है.